आयुक्त कार्यालय के आदिवासी विकास विभाग लिपिक मनीष परते को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
जबलपुर। लोकायुक्त टीम ने उप संभाग आयुक्त कार्यालय के आदिवासी विकास विभाग के लिपिक मनीष परते को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसकी शिकायत मंडला टिकरिया निवासी पवन झारिया द्वारा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की गई थी। जहां कार्रवाई को अंजाम देते हुए मनीष परते को गिरफ्तार किया गया।
बताया जाता है कि आवेदक पवन झारिया की पत्नी का आरती झारिया का संविदा शिक्षक वर्ग 2 के लिए चयन हुआ था और इसी सिलसिले में वे उप संभाग आयुक्त कार्यालय आए हुए थे जहां आदिवासी विकास विभाग के लिपिक मनीष परते ने उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त की टीम कार्यालय पहुंची जहां मनीष परते को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया