Let’s travel together.

TODAY:: राशिफल शनिवार 19 फरवरी 2022

0 68

मेष : शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. इस शनिवार आपको चारों तरफ से खूब प्रशंसा मिलने वाली है. कई दिनों से जो जरूरी काम अटके हुए हैं उन्हें खत्म करें. आप अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. युवाओं को नए रोजगार मिलने की संभावना है. इसके अलावा आपके घरेलू खर्च में गिरावट हो सकती है.

वृषभ: आज के दिन आपको सभी से विनम्रता से बात करनी चाहिए. राजनीति में संपर्क क्षेत्र विस्तृत होगा. पैसों के लेन-देन में आपको सफलता मिलेगी. कुछ नए अवसरों के मिलने के संकेत हैं. साथ ही सरकारी कामों में पैसा लगने के योग बन रहे हैं.
मिथुन : आप आत्मविश्वास और मेहनत से हर लक्ष्य हासिल कर लेंगे. बिजनेस को विस्तार देने के लिए आप बैंक से ऋण ले सकते हैं. कहीं उधार दिया हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है. साथ ही नई नौकरी से आपको बहुत सफलता मिलेगी.

कर्क :  दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी. आप पैसों के जोड़-तोड़ में लगे रहेंगे. किसी परिवारजन के साथ अगर आप व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा. कार्य करने की स्थिति में सुधार आने की संभावना है.परिवार के लोगों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

सिंह :  शनिवार का दिन अच्छा रहेगा.आप हर किसी की बात सुनने की कोशिश करेंगे. साथ ही नई चुनौतियों का सामना हिम्मत से करेंगे तो राह आसान होगी. भूमि और संपत्ति संबंधी कार्य होंगे. यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करे अन्यथा रिश्तो में नीरसता का भाव आ सकता है. सिंगल लोगो का आज अपने किसी दोस्त के दोस्त पर दिल आ सकता है. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. शत्रु से सतर्क रहें. काम के प्रति लापरवाही न करें

कन्या : राजनीति में संपर्क क्षेत्र विस्तृत होगा. साथ ही कुछ नए अवसरों के मिलने के संकेत हैं. सरकारी कामों में पैसा लगने के योग बन रहे हैं. पैसों के लेन-देन में सफलता मिलेगी. इसके अलावा अच्छे काम की बदौलत नौकरी में तरक्की होने और उच्च पद प्राप्त होने के संकेत हैं.

तुला : बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. आपके धन में बढ़ोतरी हो सकती है. इस शनिवार आपको किसी काम को करते समय अपने मन को शांत रखना चाहिए. गृहस्थ जीवन में कुछ नएपन का एहसास होगा. इस शनिवार आप नए लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी कोशिशें शुरू कर दें.

वृश्चिक : आज  परिवार में आपसी सौहार्द बढ़ेगा. प्रोफेशनल लाइफ में हर मामले को लेकर आप स्पष्ट रुख रखें. व्यापारिक दृष्टिकोण से सब कुछ ठीक चलेगा. आपकी इनकम अच्छी रहेगी. साथ ही कुछ लोगों को विदेश जाने की खुशखबरी मिल सकती है.

धनु : इस शनिवार आप खुद को चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे. सब आपकी समझ और शिष्टता से काफी प्रभावित होंगे. बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. पैसों के मामलों में आपको दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं

मकर : आज का दिन महिलाओं के लिए शुभ है. सबकी दुआओं का असर कोई सुखद परिणाम लेकर आएगा. आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे. अटके काम में गति आने से लाभ होगा. साथ ही खानदानी प्रॉपर्टी मिलने के योग हैं. छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा.

कुंभ : आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा. परिवार के किसी युवा की सफलता पर आप गर्व करेंगे. कारोबारियों के लिए शनिवार का दिन लाभप्रद रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने से आप खर्च करने के मूड में रहेंगे. नए काम में कुछ बाधा आ सकती है.

मीन : शनिवार की शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है. मेहनत के दम पर आप मुश्किल कार्यों को भी आसानी से पूरा कर लेंगे. साथ ही आप परियोजनाओं को समय पर लागू कर पाएंगे. व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपको किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगा.जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा.रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     मप्र भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का लम्बी बीमाऱी के बाद मेदांता अस्पताल में निधन     |     ग्राम अम्बाड़ी में गिरी कच्चे घर की दीवार बाल बाल बचा बड़ा हादसा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811