Let’s travel together.

खराब यातायात व्यवस्था को सुधारने की कवायद

0 54

– नो एंट्री क्षेत्र में घुसे एक दर्जन वाहनों को पकड़कर यातायात पुलिस ने काटे चालान

शिवपुरी से रंजीत गुप्ता

यातायात महकमे के द्वारा मंगलवार को उन वाहन चालकों को कार्रवाही की जद में लिया गया है, जो नियमों की अनदेखी करते हुए नो एंट्री क्षेत्र में शहर के भीतर फर्राटा भर रहे थे, यातायात पुलिस द्वारा ऐसे एक दर्जन वाहनों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ हजारों रूपए की चालानी कार्रवाही करते हुए, वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि अगर वह आगे से नो एंट्री क्षेत्र में पाए गए तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाही की जाएगी। यहां आपको बतादें कि 3 दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात महकमे के द्वारा कठमई और ककरवाया वायपास क्षेत्र में यातायात कर्मियों को तैनात करते हुए, शहर के भीतर से भारी वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस का कहना है कि आज जिन वाहनों के चालान काटे गए है वह वाहन कठमई और ककरवाया बाईपास क्षेत्र से नही बल्कि अन्य रास्तों से शहर के भीतर आए थे।

इन के काटे गए चालान-
यातायात पुलिस द्वारा मंगलवार जिन वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाही की गई है, उनमें वाहन क्रमांक एमपी 33 एच 1492, यूपी 83 बीटी 2412, एमपी 09 एचएच 8210, एमपी 33 एच 5123, एमपी 33 एच 1587, आरजे 20 जीबी 7175, एमपी 07 जीए 7115, यूपी 93 सीटी 8822, एमपी 07 जीए 7032, एमपी 07 जीए 5704 डम्फर, एमपी 09 एचजे 0455, सीजी 04 एलटी 3756, शामिल हैं, यातायात पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि उक्त सभी 12 वाहनों के खिलाफ धारा 115/194 के तहत 5-5 हजार रुपए के चालान काटते हुए 60 हजार रुपए बसूले गए हैं।

यह है कारण-
शिवपुरी शहर के अंदर एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर से अधिक ट्रांसपोर्ट संचालित हैं, जिनके कारण शहरभर में हालात बिगड़े हुए है, क्योंकि प्रतिदिन इन ट्रांसपोर्ट पर बड़ी तादात में भारी वाहन आते हुए दिखाई देते हैं। यह ट्रांसपोर्ट झांसी तिराहा, सब्जी मंडी सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में संचालित हैं। इन ट्रांसपोर्टरों पर अगर लगाम कसी जाए तो शहर के अंदर खुद व खुद सुधार होता दिखाई दे तो आश्चर्य ना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गाजीपुर: स्कूल के क्लास में सो रहे थे मास्टर जी… वायरल हो गया वीडियो     |     तीन घंटे बाद बीजेपी से फिर कांग्रेस में पहुंचे विकास, बोले- मैं तो स्मृति ईरानी से मिलने गया था     |     चुनाव चिन्ह का गलत इस्तेमाल, तेजस्वी यादव समेत तीन पर मुकदमा दर्ज     |     बेल्ट-पाइप से पीटा, जख्मों पर लगाई मिर्च, चीखी तो फेविक्विक से चिपका दिए होंठ…MP में युवती से बर्बरता     |     पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा, बताया कैसे हो सकता है भारत-पाक मैच     |     आदिल हुसैन ने ‘कबीर सिंह’ की आलोचना की, वांगा ने कहा: चिंता न करो तुम्हारा चेहरा AI से बदल दूंगा     |     कहां जाता है LIC में जमा किया हुआ आपका पैसा, ये है पूरी डिटेल     |     आपकी आवाज में स्कैमर्स चलते हैं ये चाल, चारों-खाने कर देते हैं चित!     |     एकादशी तिथि शुरू, आज या कल, कब रखा जाएगा कामदा एकादशी का व्रत?     |     रैली के रूप में नामांकनपत्र जमा करेंगे शिवराजसिंह चौहान,मुख्यमंत्री मोहन यादव होगे शामिल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811