– नाबालिग बना वहशी
– रेप के बाद मूंह में कपड़ा ठूंसकर पीट पीटकर की थी मासूम की हत्या
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोरा गांव में एक मासूम बालिका की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए नाबालिग आरोपी के द्वारा मासूम बालिका के साथ पहले रेप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सोमवार को शिवपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कि आरोपी नाबालिग है। आरोपी ने पहले मासूम बालिका के साथ रेप किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। मासूम बालिका की हत्या और रेप के बाद करेरा में तनाव का माहौल था और यहां पर नाराज लोगों ने जाम लगा दिया था और कैंडल मार्च भी निकाला था।
पोर्न वीडियो की लत ने बना दिया हत्यारा-
शिवपुरी में पोर्न विडियो की लत ने एक नाबालिग को हत्यारा बना दिया उसने अपने पड़ोस के गांव की रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मासूम बच्ची के हत्यारे को हिरासत में लेकर अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने 4 दर्जन संदेही लोगों से की थी पूछताछ-
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने खुलासा करते हुए बताया कि करैरा थाना क्षेत्र में हुई मासूम बच्ची की हत्या और दुष्कर्म के केस को पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया। पुलिस की कई टीमें बनाकर करीब 4 दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की गई। पुलिस की पड़ताल में निकल कर आया कि मासूम बच्ची को आखरी बार भागवत कथा पंडाल में लगे झूले के पास देखा गया था। पुलिस ने झूले के मालिक और उसके दो कर्मचारी को उठा कर पूछताछ की तो शुरुआत में तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी झूला कर्मचारी ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने यह भी स्वीकार किया कि उसे मोबाइल पर पोर्न देखने की लत लग गई थी। इसी लत की वजह से उसने मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी।
पुलिस ने 10,000 का इनाम घोषित किया था-
10 फरवरी 2023 को शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के 1 गांव से 6 साल की मासूम बच्ची मंदिर से अचानक गायब हो गई थी.बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर पर भागवत कथा में शामिल होने गई थी.परिजनों और ग्रामीणों द्वारा बच्ची को काफी तलाश किया गया लेकिन बच्ची का कहीं कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद इसकी रिपोर्ट करैरा थाने में दर्ज कराई गई पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मासूम बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी इसी दौरान 11 फरवरी शनिवार 2023 की सुबह मासूम बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा हुआ मिला था.परिजनों ने आशंका जताई थी कि मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। इस खबर से क्षेत्र में तनाव फैल गया ग्रामीणों ने मौके पर सड़क पर पत्थर रख कर चक्का जाम कर हंगामा किया जिसके बाद कलक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी राजेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे। एसपी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम घोषित कर दिया था।