भाजपा में शामिल हुए पटेरा के निर्दलीय पार्षद
दमोह से धीरज जॉनसन
नगरीय निकाय चुनाव 2022 संपन्न होने के पश्चात पटेरा में भाजपा के नव निर्वाचित पार्षदों के सम्मान और स्वागत हेतु सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी के मार्गदर्शन और हटा विधायक पीएल तंतुवाय, जिला महामंत्री सतीश तिवारी की उपस्थिति में किया गया,जिसमें पटेरा से निर्दलीय पार्षद चुने गये दीपक ताम्रकार द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्षद दल में शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि भाजपा के लिए पटेरा में मिले अभूतपूर्व समर्थन के लिए जनता का बहुत-बहुत आभार, पार्टी पटेरा के विकास के लिए अपना संपूर्ण प्रयास करेगी व मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर सुविधाएं देने का प्रयास रहेगा। पार्टी की विकासकारी नीति और जनता के प्रति समर्पण को देखते हुए निर्दलीय पार्षद दीपक ताम्रकार भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए हैं हम उनका स्वागत करते हैं।
नगर पंचायत के निर्वाचित पार्षदों के सम्मेलन में हटा विधायक पी एल तंतुवाय, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी,श्रीमती सावित्री उपाध्याय,संजय पालीवाल,मुन्ना अवधिया ने पार्षदों का स्वागत किया एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की,साथ में अबरार चिश्ती, सिकंदर खरारे, बबलू चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन