-लूट के शिकार ग्रामीण ने अजयराज और साथियों पर लूट की धाराएं बढ़ाने की मांग
– वाहन लूटने और धमकाने की कई शिकायतों का अम्बार जोह रहा है कार्रवाई की वाट
शिवपुरी से टिंकल शर्मा
पिछले दिनों फ़ायनेंस कंपनी की ओट में गुंडागर्दी कर जबरन बाइक लूट कर बेचने महिला के साथ बीच बाजार में अभद्रता करने और जगत सिंह आदिवासी के व उसके भाई पर हमला कर उनके साथ मारपीट करने वाले तथाकथित पत्रकार अजयराज सक्सेना उसके साथी अनुज शर्मा समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
पीडि़त पक्ष का कहना है कि प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी न केवल खुलेआम घूम रहे हैं बल्कि उन्हें आरोपी अजय सक्सेना द्वारा गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी भी दी जा रही है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि फायनेंस कम्पनी की ओट में कथित पत्रकार अजयराज सक्सेना और उसके साथियों की गुण्डई के विरुद्ध दर्ज की गई एफ आईआर में लूट एवं एमपी डीपीके एक्ट तथा अन्य आपराधिक धाराओं का इजाफ ा किया जाकर खुले घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
फरियादी जगत सिंह निवासी अर्जुन गवां ने ज्ञापन में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उसके साथ पिछले दिनों घटित घटना क्रम के प्रथम सूचना प्रतिवेदन में उसकी भाभी के साथ उक्त आरोपियों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाने और गाड़ी लूटने के संबंध में स्पष्ट लेख होने के बावजूद अभी धारा 392 आईपीसी एवं 11/13 एमपीडीपी के एक्ट तथा धारा 354 आईपीसी का इजाफ़ा नहीं हुआ है इन धाराओं का इजाफा कर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं।
यहां बता दें कि तथाकथित पत्रकार अजयराज सक्सेना सहित कुछ लोग यहां गिरोह बंद होकर खाली प्लाटों और जमीनों पर कब्जे करने के लिए भी लोगों को धमकाने के आरोपों में घिरे हैं। इसके अलावा एक आईटीआई कॉलेज की संचालिका द्वारा भी अजय राज के विरुद्ध कुछ माह पूर्व देहात पुलिस को शिकायती आवेदन दिया था जिसमें अजयराज पर ब्लैकमेल किए जाने संबंधी गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन वह मामला भी अभी तक कारवाई के पटल पर नहीं आया है। इसके अतिरिक्त फ़ाइनेंस कंपनी की ओट में खुलेआम गुंडागर्दी कर विधि विरुद्ध ढंग से लोगों से वाहन छीन कर ले जाने संबंधित और भी कई शिकायतें जिले भर से सामने आई हैं जो कार्यवाही की बाट जोह रही हैं। पिछले दिनों बाजार में एक युवक देवेंद्र गिरी निवासी ग्राम पाएगा के साथ मारपीट कर महिलाओं को बाइक से उतारकर अभद्रता की गई और जब
फ रियादी ने शिकायत की तो उक्त प्रकरण में भी साधारण धाराओं में अपराध कायम कर चलता कर दिया जिसका ही नतीजा है कि चंद रोज बाद ही जगत सिंह आदिवासी के साथ बाइक लूट का यह प्रकरण सामने आया। इस तरह के कई मामले यहां अभी विचारण में है। पुलिस ने जगत आदिवासी के आवेदन पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।