श्री राम जानकी जी,शिवजी,एवं जगदम्बे की प्राण प्रतिष्ठा
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी तहसील के ग्राम देवरी जागीर में आज वैदिक मंत्रों के उच्चारणों से भव्य यज्ञ का प्रारंभ किया गया। एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा राजा लोकविजय शाह जी के निज निवास से प्रारंभ होकर ग्राम में भृमण करती हुई ,श्री हनुमान जी मंदिर पर समाप्त हुआ।
ग्राम देवरी जागीर में राजा लोकविजय शाह, बाबा नीलमणी शाह के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। ,उसी मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। भव्य मंत्रों के उच्चारण से।।पंडित श्री रेवाशंकर शास्त्री जी जमुनिया के दारा वैदिक रीति से संम्पन्न हो रहॉ है।
यज्ञ से होते अनेक लाभ : पंडित रेवा शंकर जी
पंडित रेवा शंकर जी ने बताया कि- यज्ञ शब्द यज-धातु से सिद्ध होता है जिसका अर्थ है देव पूजा संगतिकरण और दान। संसार के सभी श्रेष्ठकर्म यज्ञ कहे जाते हैं। यज्ञ को अग्निहोत्र देवयज्ञ होम हवन अध्वर भी कहते हैं।सब लोग जानते हैं कि दुर्गंधयुक्त वायु और जल से रोग रोग से प्राणियों को दुख और सुगंधित वायु तथा जल से आरोग्य और रोग के नष्ट होने से सुख प्राप्त होता है। जहां होम होता है वहां से दूर देश में स्थित पुरुष के नासिका से सुगंध का ग्रहण होता है वैसे दुर्गंध का भी।।
W