भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाटर विजन पार्क (स्मार्ट पार्क) भोपाल में आज प्रेस कॉउंसिल के सदस्यों के साथ आम, पीपल, अमरूद और सप्तपर्णी के पौधे रोपे। प्रो. जे.एस. राजपूत (यूनेस्को में प्रतिनिधि और एनसीईआरटी के पूर्व डायरेक्टर) सहित कॉउंसिल के सदस्य प्रकाश दुबे, डॉ. सुमन गुप्ता, श्याम सिंह पवार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति के.जी. सुरेश शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ मुकेश गोयल, जीत योगेश, नीतू, राकेश और रेवा गोयल ने भी पौधे लगाए। मनीष त्रिपाठी, शौर्य, नंदिनी, श्रेष्ठ त्रिपाठी और सूर्यकांत शुक्ला मौजूद रहे। सामाजिक कार्यकर्तासर्वश्री श्रीराम मेहता, दीनदयाल सिसोदिया, चेतन राम, धीरज माहेश्वरी, राजेंद्र, चंद्रशेखर, जितेंद्र, कृष्णा चौहान, देवेंद्र, बलराम, ऋषभ, बृजेश परमार, वंदना पटेल राजेंद्र, हर्ष पटेल और शुभम चौरसिया भी पौध-रोपण में शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.