Let’s travel together.

विधायक निधि से लगे नलकूप पर असरदारो का कब्जापानी भरने के असरदार लेते हैं पैसा

0 505

विधायक निधि से लगे नलकूप से पानी भरने के असरदार लेते हैं पैस

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची से लगभग 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम बांसखेड़ा में विधायक निधि से लगे नलकूप जो ग्रामीणों को जलसंकट से उबारने के लिए नलकूप लगवाया गया था परन्तु इस नलकूप को प्रभावी लोगों ने अपने कब्जे में लेकर उससे ग्रामीणों को पानी भरने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है तथा उस नलकूप से पानी भरने के 200/ रुपए माह वसूली की जा रही है इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच सहित नायब तहसीलदार एवं कलेक्टर को आवेदन सौंपकर नलकूप को प्रभावी लोगों से स्वतंत्र करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति हो सके ।
जानकारी के अनुसार सांची से लगभग 12 किमी दूर स्थित ग्राम बांसखेड़ा में पेयजल आपूर्ति हेतु विधायक निधि से नलकूप लगाया गया था जिससे लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सके तथा लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके कुछ दिन तो लोगों को पेयजल आपूर्ति हो सकी परन्तु धीरे धीरे सरकारी नलकूप पर गांव के ही प्रभावी लोगों की नजर पहुंच ग ई तथा इस सरकारी नलकूप को अपने कब्जे में लेकर लोगों की जलापूर्ति रोक दी गई ग्रामीणों ने अनेक बार इन प्रभाव शाली लोगों से पेयजल आपूर्ति की मिन्नतें की परन्तु लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं करने दी गई तथा लोगों को पेयजल संकट में देख इन प्रभाव शाली लोगों ने ग्रामीणों के सामने पेयजल आपूर्ति करने शर्त लगा दी कि जो दोसौ रुपए माह देगा उसे पानी मिलेगा पानी की समस्या को देखते हुए लोगों ने प्रभाव शाली लोगों की शर्त मानते हुए दौसौ रुपए महीना देना शुरू कर दिया फिर भी इन लोगों ने मनमाने तरीके से पेयजल आपूर्ति करना शुरू कर दी जिससे लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया इस मामले में ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच को भी शिकायत की परन्तु हर नहीं निकल सका तब ग्रामीणों ने सांची पहुंच कर ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नायब तहसीलदार को सौंपा परन्तु वहां से भी समस्या का समाधान न होने पर कलेक्टर रायसेन को पत्र सौंपा गया जहां से आश्वासन तो मिल गया परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो सका तब लोगों की परेशानी और बढ़ गई तथा पूरी तरह नलकूप से सार्वजनिक पानी की आपूर्ति रोक दी गई ।इस नलकूप लगाने पूर्व में विधायक रहे डाप्रभूराम चौधरी के प्रयास से ही उनकी निधि से नलकूप लगाया गया था तथा ग्रामीणों ने वर्तमान में डा प्रभूराम चौधरी स्वास्थ्य व कल्याण विभाग मंत्री को भी नलकूप कब्जा करने की शिकायत की है वहां से भी अब तक समस्या नहीं सुलझ सकी पत्र में कहा गया है कि या तो नलकूप ग्रामीणों के लिए आजाद कराया जाये या नलकूप कब्जा करने वालों से नलकूप राशि वसूली जाये तथा ग्रामीणों को नया नलकूप लगाया जाये जिससे जलापूर्ति हो सके एवं समस्या का समाधान हो । इस नलकूप क्षेत्र में अधिकतर आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है ।पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में शामिल मुख्य रूप से शारदा मुन्ना लाल सौरभ मुकेश सीता राम कुंजी लाल रामसिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं ।

इस मामले में इनका कहना है-

हमारे पास शिकायत आई थी हमने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी थी एवं दोनों पक्ष मान भी गये थे हम पुनः समझाने का प्रयास करेंगे अन्यथा हम अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे ।सायमा सुल्तान सरपंच ग्राम पंचायत बांसखेड़ा
हमारे पास शिकायत आई है हमने हल्का पटवारी को जांच करने के आदेश दिए हैं जांच उपरांत जो भी दोषी होगा हम कार्यवाही करेंगे ।
नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811