Let’s travel together.

विधायक निधि से लगे नलकूप पर असरदारो का कब्जापानी भरने के असरदार लेते हैं पैसा

0 520

विधायक निधि से लगे नलकूप से पानी भरने के असरदार लेते हैं पैस

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

सांची से लगभग 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम बांसखेड़ा में विधायक निधि से लगे नलकूप जो ग्रामीणों को जलसंकट से उबारने के लिए नलकूप लगवाया गया था परन्तु इस नलकूप को प्रभावी लोगों ने अपने कब्जे में लेकर उससे ग्रामीणों को पानी भरने पर पूरी तरह रोक लगा रखी है तथा उस नलकूप से पानी भरने के 200/ रुपए माह वसूली की जा रही है इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच सहित नायब तहसीलदार एवं कलेक्टर को आवेदन सौंपकर नलकूप को प्रभावी लोगों से स्वतंत्र करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति हो सके ।
जानकारी के अनुसार सांची से लगभग 12 किमी दूर स्थित ग्राम बांसखेड़ा में पेयजल आपूर्ति हेतु विधायक निधि से नलकूप लगाया गया था जिससे लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सके तथा लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके कुछ दिन तो लोगों को पेयजल आपूर्ति हो सकी परन्तु धीरे धीरे सरकारी नलकूप पर गांव के ही प्रभावी लोगों की नजर पहुंच ग ई तथा इस सरकारी नलकूप को अपने कब्जे में लेकर लोगों की जलापूर्ति रोक दी गई ग्रामीणों ने अनेक बार इन प्रभाव शाली लोगों से पेयजल आपूर्ति की मिन्नतें की परन्तु लोगों को पेयजल आपूर्ति नहीं करने दी गई तथा लोगों को पेयजल संकट में देख इन प्रभाव शाली लोगों ने ग्रामीणों के सामने पेयजल आपूर्ति करने शर्त लगा दी कि जो दोसौ रुपए माह देगा उसे पानी मिलेगा पानी की समस्या को देखते हुए लोगों ने प्रभाव शाली लोगों की शर्त मानते हुए दौसौ रुपए महीना देना शुरू कर दिया फिर भी इन लोगों ने मनमाने तरीके से पेयजल आपूर्ति करना शुरू कर दी जिससे लोगों के सामने पेयजल आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया इस मामले में ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच को भी शिकायत की परन्तु हर नहीं निकल सका तब ग्रामीणों ने सांची पहुंच कर ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नायब तहसीलदार को सौंपा परन्तु वहां से भी समस्या का समाधान न होने पर कलेक्टर रायसेन को पत्र सौंपा गया जहां से आश्वासन तो मिल गया परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो सका तब लोगों की परेशानी और बढ़ गई तथा पूरी तरह नलकूप से सार्वजनिक पानी की आपूर्ति रोक दी गई ।इस नलकूप लगाने पूर्व में विधायक रहे डाप्रभूराम चौधरी के प्रयास से ही उनकी निधि से नलकूप लगाया गया था तथा ग्रामीणों ने वर्तमान में डा प्रभूराम चौधरी स्वास्थ्य व कल्याण विभाग मंत्री को भी नलकूप कब्जा करने की शिकायत की है वहां से भी अब तक समस्या नहीं सुलझ सकी पत्र में कहा गया है कि या तो नलकूप ग्रामीणों के लिए आजाद कराया जाये या नलकूप कब्जा करने वालों से नलकूप राशि वसूली जाये तथा ग्रामीणों को नया नलकूप लगाया जाये जिससे जलापूर्ति हो सके एवं समस्या का समाधान हो । इस नलकूप क्षेत्र में अधिकतर आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है ।पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में शामिल मुख्य रूप से शारदा मुन्ना लाल सौरभ मुकेश सीता राम कुंजी लाल रामसिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं ।

इस मामले में इनका कहना है-

हमारे पास शिकायत आई थी हमने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी थी एवं दोनों पक्ष मान भी गये थे हम पुनः समझाने का प्रयास करेंगे अन्यथा हम अपने स्तर से कार्यवाही करेंगे ।सायमा सुल्तान सरपंच ग्राम पंचायत बांसखेड़ा
हमारे पास शिकायत आई है हमने हल्का पटवारी को जांच करने के आदेश दिए हैं जांच उपरांत जो भी दोषी होगा हम कार्यवाही करेंगे ।
नियति साहू अतिरिक्त तहसीलदार सांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

IBC24 माइंड समिट मध्यप्रदेश भोपाल में हुआ भव्य आयोजन     |     ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी के सामने कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया अपना दुख      |     नगरपरिषद बरेली ने हटाया बाजार का अतिक्रमण, की चालानी कार्रवाई     |     हम होंगे कामयाब अभियान के तहत माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी      |     ठेकेदार सेमरा-बनखेड़ी रोड के दोनों साइटों में गिट्टी और मिटटी डाल कर हुआ नदारद , वाहन क्रॉस ना होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     ट्रक का तिरपाल फटने से रोड पर फैला भूसा, रोड पर चलने वाले राहगीर होते रहे परेशान     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दो मोटरसाइकिल आपस में भिंडी,एक महिला घायल     |     श्रीकृष्ण की ससुराल पहुंचे कलेक्टर अरविंद दुबे,करीब 1500 मीटर की दुर्गम चढाई के बाद देखी रामायण और महाभारत काल की जामवंत गुफा     |     मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मण्डीदीप क्षेत्र की 10 नवीन औद्योगिक इकाईयों का किया वर्चुअली लोकार्पण     |     विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह अंतर्गत शिवपुरी में गूंजे सुरीले स्वर और वाद्य     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811