खाद्य विभाग ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे
देवास से अरविंद चौकसे की रिपोर्ट
देवास बीएनपी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वैन को थाने के सामने रोका और जब तलाशी ली तो अंदर बड़ी मात्रा में मावा रखा हुआ मिला। चालक से पूछने पर गोलमाल जवाब देने लगा। पुलिस ने चार क्विंटल मावे को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। साथ ही खाद्य विभाग ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीएनपी पुलिस को सूचना मिली कि पटलावदा से एक व्यक्ति वैन में बड़ी मात्रा में नकली मावा लेकर आ रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाया। तभी वैन एमपी 09 बीसी 6119 को रोककर जब तलाशी ली तो अंदर 4 क्विंटल मावा मिला।पुलिस ने भारत पिता मांगीलाल पांचाल उम्र 48 निवासी पटलावदा से पूछताछ की तो गोलमाल जवाब देने लगा। पुलिस ने भारत पांचाल के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भारत पांचाल देवास में सस्ते दामों पर मावा बेचने आता था। पुलिस ने आरोपी भारत पांचाल के घर से कुछ पावडर के पाउच के डालडा घी भी जब्त किया है। वही खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। जब्त 4 क्विंटल मावा एवं मारुति वैन कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।