Let’s travel together.

स्व.विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

0 79

ब्रदस इलेवन घोड़ाडोंगरी, आईएफसी ए सारनी, कोटेक्ना इलेवन पाथाखेड़ा ने अपने ग्रुप के मैच जीतकर सुपर 16 मे पहुंचने वाली आठवी टीम बनी

अंकित, सक्षम और राहूल गिरी को अतिथियो ने मैन ऑफ द मैच देकर पुरस्कृत किया

सचिन अग्रवाल

सारनी।जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में स्वर्गीय श्री विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के
तीसरे दिन तीन मैच खेले गये। पहला मैच विक्की शाइनिंग स्टार और आईएफसीए सारनी के बीच खेला गया। विक्की शाइनिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की शाइनिंग स्टार ने निर्धारित 12 ओवरों में 78 रन का लक्ष्य 9 विकेट खोकर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएफसीए सारनी ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 80 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सक्षम रहे जिन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से 3 ओवरों में 3 विकेट लेकर मात्र 9 रन दिए और मैन ऑफ द मैच बने।

आज के दिन का दूसरा मैच कोटेक्ना इलेवन पाथाखेड़ा और ट्रांसपोर्ट इलेवन कालीमाई के बीच खेला गया। जिसमें कोटेक्ना इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 172 रनों का बड़ा लक्ष्य ट्रांसपोर्ट इलेवन के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रांसपोर्ट 11 काली माई मात्र 10 ओवर खेलते हुए 58 रनों पर ऑल आउट होकर 113 रनों से यह मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल गिरी जिन्होंने 68 रनों की अपनी टीम के लिए पारी खेली एवं मैन ऑफ द मैच बने।

तीसरा मैच आर्यन स्टार बाकुड और इलेवन ब्रदर्स घोड़ाडोंगरी के बीच खेला गया आर्यन स्टार बाकुड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 125 रन का लक्ष ब्रदर्स इलेवन घोड़ाडोंगरी के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घोड़ाडोंगरी ने 5 विकेट खोकर 12 ओवर की चौथी गेंद पर 125 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित जिन्होंने 29 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।
आज के मैच के मुख्य अतिथि एक्सिस बैंक के मैनेजर विशाल सिंह राजपूत, भाजपा जिला मंत्री लतेश पवार,उमेश पवार, रुपेश सोनी, हरी किशन सिंह रिटायर्ड एसडीएम वृंदावन, चंद्रभान सिंह रघुवंशी, हेमराज नागले, समिति के संरक्षक रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिंह नन्हे सिंह भीम बहादुर थापा, अजय प्रजापति, संजीत चौधरी, खुशीलाल पवार, किशोर डेहरिया,मिन्टू बोरा,बंटी पंडाग्रे, चांद अंसारी दिलीप विश्वकर्मा शुभम जैन आदित्य भारती उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन में निकला विशाल पथ संचलन,जगह जगह पुष्पवर्षा का किया स्वागत     |     अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन का रावण बनाकर किसानो ने किया रावण दहन     |     लायंस ऑफ विदिशा” के बैनर तले तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत डेंटल जागरूकता कार्यक्रम     |     विजय दशमीं पर शस्त्र पूजा का हुआ आयोजन प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री सहित विधायक हुए शामिल     |     मंत्री करण सिंह वर्मा ने प्रभार वाले नहीं, गृह जिले में किया शस्त्र पूजन     |     तालाब में नहाते समय डूबा अधेड़     |     संकट भी हरते हैं रावण महाराज,रावण की प्रतिमा के प्रति ग्रामीणों की अटूट श्रद्धा     |     विजयादशमी के पावन अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में किया शस्त्र पूजन     |     पहली बार बदली परम्परा: अफसरों के साथ,जनप्रतिनिधियों ने भी शस्त्र पूजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811