विधायक की मेहनत लाई रंग,29 करोड़ की लागत से श्यामपुर- सीहोर 24-30 किमी मार्ग 6 मीटर और चौड़ा होकर बनेगा
तहसील से जिला मुख्यालय की जर्जर सड़के से निजात मिलेगी
एमपीआरडीसी ने टेंडर जारी किया, पहले इसकी देख रेख लोकनिर्माण विभाग के पास थी, कार्य पूर्ण होने पर आए दिन होने वाले सड़क हादसे नहीं होंगे
अनुराग शर्मा
सीहोर। सालों से श्यामपुर से सीहोर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क जर्जर सड़क से क्षेत्रवासियांे की समस्या खत्म होने वाली है। लोक निर्माण विभाग की देखरेख में रही इस सड़को अब एमपीआरडीसी ने अपने अंडर में ले लिया है। एमपीआरडीसी ने इस प्रमुख मार्ग का कायाकल्प करते हुए 6 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 29 करोड़ रूप्ए खर्च किए जाएंगे। पिछले दिनों एमपीआरडीसी ने इस सड़की दुरूस्त करने व 6 मीटर जोड़ा कराने के लिए डेंटर भी जारी कर दिया है।यह कार्य पूर्ण होते ही इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को गढड़ों से झुटकारा मिलने के साथ आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी।29 करोड़ में 24,30 किमी सड़क बनने के साथ 6 मीटर चौड़ी होगी
एमपीआरडीसी के चीफ इंजीनियर गोपाल सिंह ने बताया कि सीहोर से श्यामपुर तक 24,30 किलोमीटर लंबी इस सड़क का 6 मीटर चौड़ा करने के साथ दुरूस्त किया जाएगा। इसके लिए 29 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।सड़क हादसों में आएगी कमी,इस सड़क पर हमेशा वाहनों को आवागमन बना रहता है, जर्जर हो चुकी सड़क पर आए दिन सड़क हादसों घटित हो रहे। इन हादसों में कई वाहन सवारों की मौतें हो चुकी है। जबकि दर्जन वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हुए है। सड़क मार्ग चौड़ी होने के साथ दुरूस्त होने पर इन सड़क हादसों से छुटकारा मिलने के साथ लोगों का आवागमन सुगम होगा।इन मार्गों के वाहन गुजरते हैतहसील से जिला को जोड़ने वाली इस प्रमुख मार्ग पर सीहोर, इंदौर, कुरावर, बैरासिया, भोपाल, राजगढ़, कालापीपल, शाजापुर, दोराह, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन चरनाल, नरसिंगढ़, यात्री वाहनों सहित छोटे बड़े वाहन गुजरते है।
सीघ्र भूमि पूजन किया जाएगा
श्यामपुर सीहोर रोड़ को चौड़ा होने के साथ नए सिरे से बनाई जाएगी। इस कार्य को पूर्ण होने पर 29 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगें शीघ्र की इस कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा।