– जिला अस्पताल के टॉयलेट में लाश मिलने से मची सनसनी
– पुलिस ने शव किया जब बरामद, पीएम के बाद होगी आगामी कार्रवाई
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक भर्ती मरीज के अचानक गायब हो जाने के बाद उसका शव टॉयलेट में मिला है। मरीज का शव टॉयलेट में मिले जाने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल के टॉयलेट से मरीज का शव निकलवाया है उसका पीएम करवाया है। पुलिस का कहना है कि अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वही जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीज पलंग से गायब हो गया था इसकी सूचना परिजनों को दी थी। परिजनों ने भी मरीज को ढूंढने के काफी प्रयास किए इसके बाद कोतवाली में गुमशुदगी कायम करवाई थी।
बताया जाता है कि कमलागंज निवासी मरीज देवीलाल शाक्य उम्र 40 वर्ष को पेट की दर्द की शिकायत पर 9 दिसंबर की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती किए जाने के बाद परिजन किसी काम से सर्जिकल वार्ड से नीचे चले गए इसके बाद जब वापस लौटे तो भर्ती मरीज गायब था इसके बाद परिजनों ने भर्ती मरीज को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला इसके बाद 10 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार कमालगंज घोसीपुरा में रहने वाला 40 वर्षीय देवीलाल शाक्य को पेट में दर्द हुआ। इस कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने देवीलाल को जांच कर जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर लिया। शाम को जब परिजन उससे मिलने पहुंचे तो मरीज पलंग पर नहीं मिला। परिजनों ने मरीज की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई । वही बाद में मरीज का शव वार्ड के टॉयलेट में मिला। अब पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है मरीज के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज का शव टॉयलेट में पाए जाने के बाद अब जिला अस्पताल प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है । सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब मरीज पलंग पर भर्ती तब वह टॉयलेट में पहुंचने के बाद 3 दिन से मरीज का सब टॉयलेट में पड़ा रहा। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोग और सफाई कर्मचारी क्या करते रहे। अस्पताल प्रबंधन अब इन सवालों से बच रहा है। शिवपुरी का जिला अस्पताल हमेशा चर्चाओं में रहा है। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था ठप पड़ी रहती। इसके अलावा मरीजों को सही ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं। इससे पहले भी शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक मरीज के शव की आंखों पर चीटियां रेंगते हुए मिली थी। यह मामला भी उस समय सुर्खियों में रहा था लेकिन इसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब खुला राज –
शिवपुरी के जिला अस्पताल के सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। तीन दिन से गायब देवीलाल भी आखिरी बार जिला अस्पताल में ही भर्ती था। इसलिए देवीलाल का भाई अमर सिंह सोमवार 12 दिसंबर को जिला अस्पताल पहुंचा तथा वहां सर्जीकल वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक करवाई। जिसमें 9 दिसंबर को देवीलाल अपने पलंग से उठकर वार्ड में बने टॉयलेट में गया, लेकिन बहुत देर तक वो उसमें से निकला ही नहीं।
टॉयलेट खुलवाते ही मिलीं अंदर लाश-
जिला अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखने के बाद अमर सिंह सहित अन्य लोगों को यह समझने में अधिक समय नहीं लगा कि देवीलाल टॉयलेट से बाहर आया ही नहीं। जिसके चलते जब उन्होंने टॉयलेट के गेट को खोलने की कोशिश की तो वो अंदर से बंद था। तब ऊपर से चढक़र टॉयलेट में झांक कर देखा तो उसमें देवीलाल मृत हालत में पड़ा हुआ था। यानि 9 दिसंबर को टॉयलेट जाने के बाद देवीलाल बाहर नहीं निकला।