–शनिवार रात्रि में नहर चालू होते ही खेतों में भरा पानी
-साफ सफाई के लिए आए थे लाखों रुपए लेकिन बिना साफ सफाई के ही कर दीं नहर शुरू
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सम्राट अशोक सागर परियोजना के अधिकारियों की सफाई प्रबंधन में घोर लापरवाही के चलते शनिवार रात को रतनपुर गिरधारी में आर वन नहर शुरू होते ही फूट गई और किसान के खेत में पानी भर गया। पानी भरने के कारण किसान की 7 एकड़ गेंहू फसल में लगभग चालीस से पचास हज़ार का नुकसान हो गया। रतनपुर गिरधारी के किसान ने कुछ दिन पहले ही 7 एकड़ खेत में 1544 गेंहू की बोनी की थी। मेढ़की पंचायत के पूर्व सरपंच व पूर्व सांची जनपद सदस्य बालकृष्ण मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात के समय सम्राट अशोक सागर परियोजना की आर वन नहर जो पहले से ही क्रेक थी वह फूट गई। जिसकी वजह से ग्राम रतनपुर गिरधारी के किसान ऋषभ कुमार मीणा के खेत खसरा क्रमांक 128/1 के 7 एकड़ क्षेत्र की गेंहू फसल में पानी भर जाने से भारी नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि आर वन नहर सलामतपुर, सुआखेड़ी, खामखेड़ा, मेढ़की व रतनपुर गांव से होकर गुजरती है। नहर की साफ सफाई व क्रेक सही करने को लेकर लाखों रुपए आया था। परंतु सम्राट अशोक सागर परियोजना के अधिकारियों ने नहर शुरू करने से पहले नहरों की साफ सफाई नही कराई। इसी वजह से जो पुराने क्रेक थे वह नहर शुरू होते ही फूट गए। किसान ऋषभ कुमार मीणा ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए ज़िम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।