जिला योजना अधिकारी है महेंद्र कुमार नवैय्या निलंबित
तोरन सिंह विदिशा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के जिला योजना अधिकारी महेंद्र कुमार नवैय्या को नटेरन के समरसता सम्मेलन में खुले मंच से सस्पेंड किया।
उन्होंने कहा कि जो विधायक और सांसद के द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा नहीं कर रहे हैं ऐसे जिला योजना अधिकारी को मैं सस्पेंड करता हूं….