मुख्यमंत्री ने खेलो को बढ़ावा देने के लिए देसी खेल खो खो , वालीबाल,कुश्ती,फुटबॉल, आयोजन किया-अग्रवाल
रामभरोसे विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
सरकार एवं हम मंडीदीप में खेलो और खिलाडियों को कोई कमी नहीं आने देंगे । मुख्यमंत्री ने खेलो को बढ़ावा देने के लिए देसी खेल खो खो , वालीबाल, कुश्ती, फुटबॉल, का आयोजन शुरू किया है।
मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यक्त किए गए। आतिथि के रूप में उपाध्यक्ष प्रेम शंकर साहू , मुनब्बर पटेल , शुभम खटीक ,खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी जी उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला हॉकी अध्यक्ष आलोक भार्गव , उपाध्यक्ष रिजवान अली , दिनेश कुमार दांगी सर , विवेक संगोड़े , नरेंद सेन , किरण केवट , राम , असीम खान , विनोद , लाखन , ब्लॉक परभरी श्री प्रहलाद राठौड़ , मौजूद रहे ।
सीएम कप समापन रिजल्ट । बालीबाल बालिका वर्ग प्रथम स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स अकैडमी । द्वितीय स्थान सीएलआर हाई सेकेंडरी स्कूल बालीवाल बालक वर्ग प्रथम सीएलआर हाई सेकेंडरी स्कूल द्वितीय अनंत उत्सव स्कूल फुटबॉल बालक वर्ग प्रथम ग्रेफाइट स्कूल द्वितीय मंडीदीप फुटबॉल क्लब फुटबॉल बालिका वर्ग प्रथम मंडीदीप फुटबॉल संघ तृतीय कन्या शाला मंडीदीप खो-खो बालक वर्ग प्रथम ग्रेफाइट स्कूल द्वितीय शासकीय बालक स्कूल खो-खो बालिका वर्ग प्रथम ग्रेफाइट स्कूल मंडीदीप वित्तीय कन्या शाला मंडीदीप कबड्डी बालिका वर्ग प्रथम कबड्डी संघ मंडीदीप द्वितीय बिंदिया पब्लिक स्कूल कबड्डी बालक वर्ग प्रथम कबड्डी संघ मंडीदीप द्वितीय सीएलआर स्कूल एथलेटिक्स गोला फेक बालक वर्ग प्रथम विनय कुशवाहा गोला फेक बालिका वर्ग प्रथम निधि नागर लॉन्ग जंप बालक वर्ग प्रथम धर्मेंद्र आदिवासी लॉन्ग जंप बालिका वर्ग अंकिता कुशवाह भाला फेंक बालक वर्ग प्रथम प्रताप सिंह बालक बालिका वर्ग प्रेरणा घोंसले हाई जंप बालक वर्ग प्रथम नितिन नागवंशी हाई जंप बालिका वर्ग पल्लवी नागवंशी 100 मीटर बालक वर्ग प्रथम देव नागवंशी बालिका वर्ग 100 मीटर प्रथम अंकिता कुशवाहा 200 मीटर बालक वर्ग दीपांशु राम कूचे 200 मीटर बालिका वर्ग प्रथम रजनी यादव 400 मीटर बालक बघेल चंदरिया 400 मीटर और 1000 मीटर बालिका प्रतिज्ञा तिवारी 1000 मीटर बालक वर्ग प्रथम अमन दांगी , कुश्ती 42 किलो बालक वर्ग प्रथम गगन सिंह 46 किलो बालक वर्ग अरविंद परमार 50 किलो बालक वर्ग प्रथम राज 54 किलोग्राम बालक वर्ग प्रथम रविंद्र अहिरवार 58 किलो बालक वर्ग प्रथम आकाश लोगन सी 63 किलोग्राम बालक वर्ग प्रथम चिराग नगर 69 किलोग्राम बालक बार दिव्यांश मीणा 76 किलो बालक वर्ग अजय विश्वकर्मा 48 किलोग्राम बालिका वर्ग प्रथम पूर्वी परमार 40 किलोग्राम बालिका 43 किलो बालिका वर्ग लक्ष्मी ग्लोरिया 46 किलोग्राम बालिका वर्ग प्रथम पलक प्रजापति 52 kg बालिका वर्ग प्रथम खुशी मैथिल 56 किलोग्राम बालिका वर्ग प्रथम विद्या नागर । मैं से खिलाड़ी चयनित होकर जिला स्तर में भाग लेंगे ।