–नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 175 रोगियों का हुआ परीक्षण
-75 मरीजों मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
-रोटरी भवन में 4 दिसंबर रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट
गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में स्व. अम्बा प्रसाद जी सक्सेना एवं स्व. श्रीमती विमला देवी जी सक्सेना की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि 4 दिसंबर रविवार को गायत्री मंदिर के पास स्थित रोटरी भवन गुना में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिवर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा रोटरी के जनक पाल पी हेरिस एवं रनछोड़ दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया
गया। जिसमे सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के डाक्टर मोनिका सिंह द्वारा 175 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे से 75 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबंद ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा सकल्प नेत्र चिकित्सालय लटेरी भेजा गया। जहां उनका नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर उनको अपने-अपने घर पहुंचाया जाएगा। नेत्र शिवर में मरीजों को निशुल्क दवाईयां व चश्मा वितरण के साथ-साथ उनके रुकने एवं खान पान की व्यवस्था संस्था द्वारा निशुल्क की गई।
इस मौके पर सक्सेना परिवार की ओर से एस एस वर्मा, कमला वर्मा, जयंती सक्सेना, कुंती भटनागर एवं रोटरी अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी, रोटरी सचिव गौरव उपाध्याय, यशवंत अग्रवाल, रोटे एस के सक्सेना, रोटे श्रवण एबट्, रोटे शंभूनाथ तिवारी, ए आर खान, रोटे विकास जैन’ नखराली’, मनोज विंदल, विशाल जैन, पुष्पा निगम सहित रोटरी एवं सदगुरु सेवा संस्थान के सदस्यों ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। रोटरी अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने बताया कि जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में माह के प्रथम रविवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है।