हिंदू धर्म में हर माह में आने वाली तिथियों का विशेष महत्व है. हर तिथि किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इसे सूर्य जंयती के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन सूर्यदेव ने समस्त जगत को आलोकित करना शुरू किया था इसलिए रथ सप्तमी को सूर्य जंयती के रूप में मनाया जाता है.
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रथ सप्तमी को अचला सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी आदि नामों से भी जाना जाता है. इस बार 7 फरवरी के दिन सूर्य जयंती मनाई जाएगी. माना जाता है कि सूर्यदेव की पूजा से व्यक्ति को सुख, समृद्धि और संतान की प्राप्ति होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करियर और कारोबार में तरक्की के लिए सूर्य का मजबूत होना जरूरी है