देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और विशेषकर अनुसूचित जाति जनजाति के वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके एवं इस वर्ग का समुचित विकास हो
इस हेतु अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे के नेतृत्व में विभिन्न ग्रामों में जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर संपर्क कर दी गई और योजनाओं से संबंधित पंपलेट भी प्रदान किए गए । जिसमें योजनाओं का लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जाना है उसे विस्तार से समझाया गया है।
इस संबंध में मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे का कहना है कि उनका समाज शासन की योजनाओं का लाभ लेने में बहुत पीछे है इस हेतु उन्हें जागृत करने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर रवि माण्डरे अनुसूचित मोर्चा भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिलवानी, नर्वदा जाटव महामंत्री, दीपक माण्डरे, मुकेश अहिरवार, श्रीराम अहिरवार, नारायण अहिरवार, अमर सिंह अहिरवार,रामवरण अहिरवार, जसवंत अहिरवार, सोनू अहिरवार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।