मिथलेश मेहरा उदयपुरा/रायसेन
नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान न्यू सर्वोदय हा. से. स्कूल में संबिधान सप्ताह आयोजन के उपलक्ष्य में उदयपुरा न्यायाधीश श्री वरुण चौहान एवं थाना प्रभारी एम एल भाटी उपस्थित हुए । शाला परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर न्यायाधीश महोदय द्वारा छात्र/छात्राओं को संविधान की बिशेषताओ को विस्तृत रूप से समझाते हुए , संविधान में उल्लखित मूल कर्तव्यों की जानकारी प्रदान की गई । थाना प्रभारी द्वारा सायबर सिक्योरिटी के साँथ ही मोटर -व्हीकल एक्ट की जानकारी प्रदान की गई ।
इस अवसर पर न्यायाधीश द्वारा किये गए प्रश्नों के भूमि शर्मा ,राधा लोधी , रश्मि विश्वकर्मा , निधि रघुवंशी , महिमा प्रजापति द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए , जिसे अधिकारियों द्वारा अत्यधिक सराहा गया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया । संस्था प्राचार्य रामकुमार रघुवंशी द्वारा विद्यार्थियों की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त करते अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर शाला परिवार से समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएँ एवं छात्र/ छात्राएँ उपस्थित रहे ।