सदस्यों ने आपस में एकत्रित किया चंदा
अन्य मंदिरों में भी लगाऐ जाऐगे सीसीटीवी कैमरे
तिलक शाक्या रायसेन
नगर के श्री हनुमान मंदिर गंजबाजार में सुरक्षा की दृष्टि से नवयुवक मंडल रायसेन के युवा कार्यकर्ताओं ने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये है । नवयुवक मंडल के सदस्यों ने आपस में चंदा एकत्रित कर सीसीटीवी कैमरे गंजबाजार मंदिर के चारो तरफ लगवाऐ है जिससे आने जाने वाले संदिग्ध पर नजर रखी जा सके ।
यहॉ यह वता दें की गंजबाजार नगर का सबसे व्यस्ततम बाजार है और इस बाजार में हर जगह के व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है। श्री हनुमान मंदिर गंजबाजार के सामने शिव मंदिर है ओर इस मंदिर में कैई वार छोटी मोटी चोरियॉ हो चुकी हैं इसी को देखते हुए नव युवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने आपस में चंदा एकत्रित किया और सीसीटीवी कैमरे मंदिर में लगवा दिये।
नव युवक मंडल के सदस्यों का कहना है की रायसेन नगर के हर मंदिर में धीरे धीरे सीसीटीवी कैमरे लगवा दिये जाएंगे जिससे की संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके ओर समय समय पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरे से मदद मिल सके। नगर के क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा नव युवक मंडल के सदस्यों की प्रशंसा की जा रही है।