Let’s travel together.

लाइट सुधार रहे बिजलीकर्मी की करंट लगने से मौत। बिना सेफ्टी के खंभे पर चढ़कर डीपी की सर्विसिंग कर रहा था मृतक

0 78

 

राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन

बिना किसी सुरक्षा उपक्रम के बिजली के खंभे पर चढ़कर डीपी की सर्विसिंग करते समय अचानक लाइन चालू होने से विधुत विभाग औबेदुल्लागंज में विगत 8 सालों से बतौर हेल्पर काम कर रहे संजय भललावी की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक संजय ग्राम तामोट में बिजली सुधार रहा था तभी अचानक बिजली चालू को गई और करंट का तेज झटका लगने से वो खंभे से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीण तत्काल संजय को अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिजलीकर्मी अपने हैल्परों को बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के बिजली कार्य कराते है। उससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके है। ग्राम तामोट में मृतक जिस जगह काम कर रहा था उस जगह पर बिजली के तार नीचे झूल रहे है और केवल भी खराब हो रही है जिसकी ग्रामीण कई बार बिजली विभाग से शिकायत कर चुके गई।
इस निधन पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र पटवा ने कहा कि हमारे बहुत ही मेहनती आदिवासी साथी संजय भल्लावी का दुःखद निधन हो गया जानकारी लगने पर उन्होंने तत्काल रायसेन कलेक्टर एवं विद्युत विभाग के वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया की 4 लाख रूपये की सहायता विद्युत् विभाग द्वारा एवं 10 लाख रूपये बीमा कम्पनी के माध्यम से एवं 50 हजार रूपये तत्काल दाह संस्कार के लिए दिये गये हैं,।
कुल मिलाकर 14 लाख 50 हजार रूपये की सहायता दी जाएगी साथ ही स्वर्गीय संजय भल्लावी की पत्नी श्रीमती संगीता बाई को आउटसोर्स कम्पनी क्यूस के माध्यम से औबेदुल्लागंज संभागीय कार्यालय में नियुक्ति दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     सिंदूर खेला परंपरा से की माता की बिदाई     |     जय भोले जन कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व     |     दीपावली के पहले भाजपा सरकार एरियर सहित 4% प्रतिशत डीए/ डीआर का भुगतान करे- पेंशनर्स महासंघ     |     70 साल के लक्ष्मण कावड़ लेकर पहुंचे दीवानगंज, अयोध्या और बोधगया तक जाएंगे पैदल     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811