रायसेन। MPTODAY NEWS की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम भरदा(चांदोरा) में पीपल,बरगद सहित कई पेड़ो को काटने के मामले में ओबेदुल्लागंज डीएफओ अजयकुमार ने डिप्टी रेंजर नरेश कुशवाहा और बीट के नाकेदार सतीश खत्री को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र ओबेदुल्लागंज वनमंडल की चिलवाहा रेंज में आता हे जहां बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं ने वनभूमि पर कब्जा कर पीपल और बरगद ,कोहा सहित कई वर्ष पुराने अनेक विशाल और धार्मिक महत्व के पेड़ों की कटाई की थी। इस खबर को mptoday. org. in वेव पोर्टल एवं mptoday news यूट्यूब चैनल पर प्रमुखता से दिखाया और बताया गया था।
MPTODAY का एक बड़ा सबाल
CM शिवराज जी जरा एक नजर आपके आदिवासी भांजे भांजियों पर भी कर लीजिए….रायसेन जिले में आदिवासियों की जमीन पर पेड़ कटाई मामला है। DFO ओबेदुल्लागंज ने बीट के नाकेदार सतीश खत्री एवं डिप्टी रेंजर नरेश कुशवाहा को सस्पेंड कर पल्ला झाड़ लिया जे लेकिन इस क्षेत्र की फारेस्ट SDO रूही हक और रेंजर दशरथ अखंड पर कार्यवाही क्यों नही ? भोपाल के बिल्डर हासिम मियां ने आदिवासियों से जमीनें,
खरीदी हैं ।रायसेन भरदा चांदोरा में पेड़ कटाई के मामले में वन विभाग की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई सामने आई है। बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी छोटी मछलियों की कुर्वानी दी जा रही है।
जमीन पर जब फारेस्ट ने 25/11को और राजस्व ने 24/11 को की पेड़ की जप्ती,तो फिर जमीन किसकी ….राजस्व की या फारेस्ट की?? यह भी एक बड़ा सबाल है।