बाइक को लिया था चपेट में
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
मंगलवार की दोपहर राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर गैस सिलेंडर से भरी आयशर गाड़ी पलट गई थी। जिसकी चपेट में एक बाइक आ गई, जिससे बाइक में सवार तीन गंभीर घायल हो गए थे। तीन घायलों में बाइक सवार की पत्नि की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना स्थल से घायलों को स्कूल वैन से सिबिल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया था, भोपाल में इलाज के दौरान बाइक सवार देवेन्द्र वैष्णव की पत्नी कीर्ति वैष्णव उम्र 35 साल की मौत हो गई। जिनका उनके ग्राम ठर्र जिला विदिशा में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया । जबकि बाइक सवार देवेन्द्र वैष्णव पिता बालकृष्ण वैष्णव उम्र 40 साल, पुत्र कृष्णा वैष्णव उम्र 20 साल का भोपाल में इलाज चल रहा है।
घटना के अनुसारमंगलवार की दोपहर में राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट पर सिलवानी की ओर आ रहे गैस सिलेंडर से भरी आयशर गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीबी 1126 पलट गई, जिसकी चपेट में बुलेट गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीजे 8277 पर सवार देवेन्द्र वैष्णव पिता बालकृष्ण वैष्णव उम्र 40 साल, उनकी पत्नी कीर्ति वैष्णव उम्र 35 साल, पुत्र कृष्णा वैष्णव उम्र 20 साल निवासी ग्राम ठर्र जिला विदिशा सहित चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को वहा से गुजर रही स्कूल वैन से बच्चो को उतारकर सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रिफर किया गया था।
बताया जाता है कि देवेन्द्र वैष्णव अपनी पत्नी कीर्ति वैष्णव, पुत्र कृष्णा वैष्णव के साथ अपनी सुसराल साईंखेड़ा से वापिस अपने ग्राम ठर्र जिला विदिशा जा रहे थे। ईश्वर का शुक्र रहा है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ, ऊक्त गाड़ी में घरेलू उपयोगी गैस के भरे 300 सिलेंडर थे। दुर्घटना में सभी बिखर गए थे।