Let’s travel together.

नकबजनी का खुलासा 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में,तीनो चोर रायसेन के ही है रहने वाले

0 188

सुने मकानों में रेकी कर करते थे चोरियां

रायसेन। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों हुई कई चोरियो की घटनाओं का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है। चोरी के आरोपी रायसेन के ही तीन युवक है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में नवागत SDOP रवि शर्मा और नवागत नगर निरीक्षक जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि 19 नवम्बर को फरियादी महेंद्र वर्मा पिता भावरलाल वर्मा निवासी ग्राम पैमत हाल तहसील के पीछे सुभाष नगर रायसेन द्वारा सेमसंग कंपनी का टीवी व नगदी रुपये चोरी होने की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 724/22 धारा 457,380 भादविकायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन श्री विकास कुमार शाहबाल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधी. रायसेन श्री अमृत मीणा, नवागत SDOP रवि शर्मा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गंभीरता पूर्वक तलाश पतारसी की गई।

उक्त प्रकरण में मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी विशाल पिता जीतेंद्र बवेल उम्र 22 साल , दीपक पिता मुंशीलाल विश्वकर्मा उम्र 26 साल और अमित पिता रघुनाथ लोधी उम्र 24 साल तीनों निवासी तालाब मोहल्ला रायसेन को गिरफ्तार कर चोरी गये समान जप्त किया गया ।आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा 24 मई 22 को फरियादी आकाश श्रीवास्तव निवासी भारत नगर रायसेन व 09अगस्त 22 को फरियादी थामस डेविड निवासी भारत बिहार कालोनी रायसेन के सुने मकानों में ताला तोड़कर टीवी, डीवीआर, सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गये थे।14 नवम्बर को फरियादी वीरेंद्र कुमार पिता जगदीश प्रसाद ओड़ निवासी वार्ड न. 12 दुर्गानगर रायसेन की मोटर साइकल बजाज डिस्कवर MP-38 MJ-9561 चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के बताये अनुसार उक्त चोरियों का मसरुका जाम किया गया है। गठित टीम द्वारा तीन नकबजनी के प्रकरण तथा एक वाहन चोरी के प्रकरण में कुल कीमती करीबन 1लाख 50 रूपये का सामान जप्त किया गया।

उपरोक्त प्रकरणों में आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तारी करने एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिददु उनि वीरेंद्र सेन, उनि पदमा बरकडे, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि वरुण सक्सेना प्र. आर अमित राजपूत, प्र.आर. दुर्गेश राजपूत, प्र. और कृष्णपाल और संजीव आर राहुल नामदेव, आर. राहुल मीना, आर, संजय श्रीवास्तव, और सुनील अटल, महिला आर. सुषमा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     सिंदूर खेला परंपरा से की माता की बिदाई     |     जय भोले जन कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व     |     दीपावली के पहले भाजपा सरकार एरियर सहित 4% प्रतिशत डीए/ डीआर का भुगतान करे- पेंशनर्स महासंघ     |     70 साल के लक्ष्मण कावड़ लेकर पहुंचे दीवानगंज, अयोध्या और बोधगया तक जाएंगे पैदल     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811