रायसेन।विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में मध्यप्रदेश शासन तथा श्रीलंका महाबोधी सोसायटी सांची द्वारा 26 तथा 27 नवम्बर को चेतियागिरी विहार सांची के 70वे वार्षिकोत्सव एवं गौतम बुद्ध के दो प्रधान शिष्यों अरहत सारिपुत्र और अरहत महामोग्गलान के पवित्र अस्थि अवशेष दर्शन एवं पूजन समारोह आयोजित किया गया है।
इस महाबोधि महोत्सव में पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास सारंग, भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त श्री मिलिंदा मोरगोड़ा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मप्र श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह, वियतनाम और जापान संघ एवं उपासक प्रतिनिधि मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा महाबोधि महोत्सव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम श्री एलके खरे तथा तहसीलदार श्री अजय प्रताप सिंह द्वारा सांची पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।