सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल शुक्रवार को सलामतपुर खाद गोदाम और नगद खाद बिक्री केंद्र का निरीक्षण करने आए थे। क्योंकि उन्हें जिले के कुछ क्षेत्रों में किसानों को खाद नही मिलने की शिकायते मिल रही थीं। लेकिन उन्होंने निरीक्षण में पाया कि सलामतपुर व दीवानगंज क्षेत्र में किसानों को आसानी के साथ खाद का वितरण हो रहा है। खाद वितरण को सही तरीके से कराने में सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त पुष्पेंद्र कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। गोरतलब है कि सहकारी समिति सलामतपुर में संस्था अंतर्गत आने वाले 8 पंचायतों के 28 गांवों के किसानों को आसानी के साथ खाद व प्रमाणित बीज मिल रहा है। शनिवार को संस्था कार्यालय में बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों तिजालपुर, कटसारी, बागोद, मेढ़की, कचनारिया, शाहपुर, मुड़ियाखेड़ा, गाडरखेड़ी, बेरखेड़ी चौराहा, सुनारी, रातातलाई, ढकना सहित कई गांवों के किसान खाद लेने पहुंचे। खाद लेने आए भगवान सिंह तिजालपुर, रघुवीर मीणा शाहपुर, हरि सिंह कचनारिया व चेन सिंह मीणा सोजना ने बताया कि हमें सहकारी संस्था सलामतपुर से आसानी के साथ डीएपी, यूरिया, सुपर, एनपीके 123216, 202013 और गेंहू का प्रमाणित बीज मिल रहा है। वहीं संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अंतर्गत 28 गांवों के 1340 किसानों को उनकी लिमिट पर समय और आसानी के साथ 1 एकड़ भूमि पर डेढ़ बोरी डीएपी खाद 1350 रुपए, यूरिया 267 रुपए, सुपर 465 रुपए और गेंहू का 8713, 8756 प्रमाणित बीज 3550 रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रकार के खाद संस्था में पर्याप्त मात्रा में मोजूद हैं।