राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन
अतिशय क्षेत्र भोजपुर में जैन समाज द्वारा रविवार को भक्ताम्बर महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी जानकारी देते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र भोजपुर कमेटी के अध्यक्ष विमल जैन राजदीप तथा विनोद जैन आर एन जी ने बताया कि परम पूजनीय आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महामुनिराज के यशस्वी शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 विहसंतसागर जी महाराज (ससंघ) का आगमन भोजपुर श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भोजपुर (अतिशय क्षेत्र )मे 22 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद दिनांक 19 नवंबर को हो रहा है ।
इस दौरान आचार्य श्री के आशिर्वाद एवं मुनि श्री के सानिध्य तथा वाणी भूषण विख्यात प्रतिष्ठाचार्य व्रहमचारी सुमत भैया के निर्देशन और संगीतकार धरमवीर के संगीतकार होंगे।
19 नवंबर को मुनि श्री की भोजपुर में भव्य अगवानी की जाएगी। जिसकी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है