जे डी गोलानी नासागिर सोहागपुर नर्मदापुरम
बाल दिवस पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल सोहागपुर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस छोटे बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस इंडियन ग्रीन आर्मी द्वारा मनाया गया।
बच्चों को समर्पित यह दिन सभी बच्चों को जामुन का फलदार पौधा भेंट किया।और सभी बच्चों को चॉकलेट बांटी गई।

बच्चों को जवाहरलाल नेहरूजी के बारे में जानकारी एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया।इस अवसर पर गुरुद्वारे के पुजारी सुरजीत सिंह(ज्ञानी जी), हरित सेना संयोजक प्रियांशु धारसे जी, ऊमर भाई एवं स्कूल शिक्षिकाए अन्य उपस्थित रहे।