– शिवपुरी में छठ पर व्रती महिलाएं और उनके परिजन पूजा करते हुए देखे गए
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी में भी लोक आस्था का महापर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान शिवपुरी में जो बिहार व पूर्वात्तर से जुड़े लोग व परिवार रहते हैं उनके द्वारा यहां पर श्रद्धाभाव से पूजा कर छठ पूजन किया गया। सिर पर दउरा लेकर , सोलह श्रृंगार में सजकर मौसमी फलों से भरा सूप सिर पर उठाए व्रती महिलाएं और उनके परिजन पूजा करते हुए देखे गए। शिवपुरी में करीब दो सौ परिवार निवास करते हुए जो बिहार, झारखंड व पूर्वात्तर से संबंध रखते हैं। इस दौरान यह परिवार केंद्र व राज्य सरकार में नौकरी के अलावा व्यापार व अन्य कामों से भी जुड़े हैं।
इस पूजन के दौरान रविवार को दीपों और गन्नों की ढेरियों से सुसज्जित सुशुभिताएं। मारवो रे सुगवा… जैसे गीत गाती महिलाएं गाती नजर आईं। इस दौरान पटाखे जलाते बच्चे, ढोल नगाड़े के बीच छठ मइया के जयकारों से गीत गंूजे। शिवपुरी में लोगों ने अपने घरों पर पूजन किया। इस दौरान शहर के हाथीखाना क्षेत्र में भी पूजन के लिए महिलाएं एकत्रित हुईं। नहाय खाय के साथ शुक्रवार को शुरू चार दिन का यह पर्व सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पूरा होगा।