– महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुणगिरी शिवपुरी आए, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
गले में सोना, हाथों में सोने के कंगन और हीरे से जड़ी घड़ी पहनने वाले महामंडलेश्वर अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज शिवपुरी आए। इस दौरान सोना पहनने वाले महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच गए और उनका आशीर्वाद लिया। शिवपुरी आने के दौरान अवधूत बाबा अरुणगिरी अपनी विशेष कार से शिवपुरी आए। महामंडलेश्वर अपने शरीर पर सोने से जुड़े हुए आभूषण पहने हुए थे जिनमें सोने की माला, अंगूठी और हीरे से चढ़ी घड़ी भी शामिल रही। यहां महामंडलेश्वर अरुणगिरी महाराज ने एक कार्यक्रम में भाग लिया और अपने भक्तजनों को संदेश दिया।अपने भक्तजनों को संदेश देते हुए महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज ने कहा कि आगामी पीढ़ी को सनातन धर्म और संस्कार देने की जरूरत है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी हरियाली बढ़ाने की आवश्यकता है। अरुणगिरी महाराज ने बताया कि वह अभी तक पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न स्थानों पर करोड़ों पौधे लगा चुके हैं। महामंडलेश्वर अरुण गिरी ने बताया कि वह अपने शरीर पर जो सोना पहने हुए हैं उनके भक्तों द्वारा दिया गया है। अरुण गिरी महाराज ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों पर यज्ञ करते हैं। यज्ञ के बाद दक्षिणा दान के रूप में उनके भक्तगण यह सोना आभूषण देते हैं। दान के रुप में जीवित हाथी, घोड़ा एवं अन्य सामग्री नहीं ले सकते क्योंकि उनके लिए हाथी घोड़ा आदि का पालन संभव नहीं इसलिए सांकेतिक रूप से उनके भक्तगण उन्हें यह दान दे देते हैं। शिवपुरी के होटल मातृश्री में आयोजित इस कार्यक्रम में शिवपुरी के डॉ रघुवीर गौर और उनके भक्तगण मौजूद रहे। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एसकेएस चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।