देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन
माता दुर्गा की विभिन्न देवियों के रूप में नौ दिन की उपासना के बाद आज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व हर्षोल्लास से मनाये जाने व मां दुर्गा की झांकियों के चल समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है चल समारोह में झांकी अवलोकन हेतु बसस्टेंड परिसर में तैयारी की जा रही है ।यह कार्यक्रम हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष शनि पटेल ( विक्रम प्रताप सिंह) तथा सभी समीति पदाधिकारियों सदस्यों के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक स्थली पर भी विभिन्न स्थानों पर माता दुर्गा की स्थापना की गई थी तथा झांकी लगाई गई थी इसमें लगातार माता दुर्गा की नौ देवियों के रूप में नौ दिन तक उपासना की गई इस दौरान नगर वासियों ने भी माता दुर्गा की आरती में शामिल होकर धर्म लाभ उठाया तथा विभिन्न झांकियों में महाआरती का आयोजन भी चलता रहा झांकियों में शाम होते ही भीड़ उमड़ी रही विभिन्न झांकियों में विभिन्न दुर्गा उत्सव समिति अपनी अपनी झांकियों में सजावट में जुटी रही तथा झांकी आकर्षक का केंद्र रही मां दुर्गा की नौ दिन की कठिन उपासना के पश्चात दसवें दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है इस पर्व पर असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक रावण वध वह दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है बसस्टेंड परिसर में ही रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसके उपरांत यहां मंच सजाया जाकर अतिथि विराजमान होंगे जो चल समारोह में झांकी अवलोकन किया जायेगा। एवं झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा इस चल समारोह में नगर सहित आसपास गांवों की झांकी भाग लेंगी ।यह चल समारोह आकर्षक का केंद्र रहेगा इसमें नगर सहित क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम को देखने तथा मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ेगी । इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है कार्यक्रम की तैयारी में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य जुटे हुए हैं। इस अवसर पर सांची हिंदू उत्सव समिति ने सभी नगर सहित क्षेत्र की समितियों से चल समारोह को भव्यता प्रदान करने अधिक से अधिक झांकियों को चल समारोह में भक्तों के दर्शनार्थ शामिल करने की अपील की है चल समारोह के उपरांत मां दुर्गा का विसर्जन किया जायेगा।