Let’s travel together.

गौहरगंज पुलिस ने जलपरी मोटरपंप व विद्युत केबल चोरी करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0 85

- Advertisement -

मोटरपंप व विद्युत केवल बरामद

गौहरगंज रायसेन । पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के नेतृत्व मार्गदर्शन में जिला रायसेन में चोरी लूट नकबजनी जैसी बड़ी बड़ी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में रायसेन पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।

थाना गौहरगंज अंतर्गत चौकी चिकलोद में 03 अक्टूबर 22 को फरियादी मलखान सिंह मरकाम निवासी ग्राम कासिया ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम कासिया के हार(जंगल) के खेत में जंगलिया वाला नाले के कुंडा में रखी वरुणा कंपनी की 5 एचपी की जलपरी मोटर एवं बिजली केवल 100 फुट करीब ,कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है | फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में अपराध क्र. 122/2022 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्द कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के पालन करते हुये थाना प्रभारी गौहरगंज के निर्देश में चौकी चिकलोद स्टाफ द्वारा काफी प्रयासों के चलते मोटर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश करते हुये आसपास व ग्राम में पूछताछ के दौरान शंका गहराने पर संदेही हरजीत पिता सीताराम कुमरे निवासी ग्राम कासिया से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी कन्हैयालाल पिता मौजीलाल वारीवा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के साथ मिलकर विद्युत केवल काटकर जलपरी मोटर चोरी करना स्वीकार किया । आज 04 अक्टूबर को आरोपी हरजीत पिता सीताराम कुमरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के खेत से बरूणा कंपनी की 5 हॉर्स पावर जलपरी मोटर व आरोपी कन्हैयालाल पिता मौजीलाल वारीवा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के घर से 100 फिट विद्युत केवल बरामद की गई है । आरोपियों को गिरफ्तारी उपरांत समस्त कार्यवाही के माननीय न्यायालय गौहरगंज पेश किया जावेगा ।
ग्राम कासिया में खेत से सिचाई करने की जलपरी मोटर व केबल चोरी की वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौहरगंज उनि आर के चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिकलोद सउनि शिवकुमार शर्मा , प्र.आर. 582 काशीराम बावरिया, आऱ. 151 शिवराज सिंह लोधी, आर. 199 राजकुमार दुबे द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर व विद्युत केबल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811