–मोटरपंप व विद्युत केवल बरामद
गौहरगंज रायसेन । पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के नेतृत्व मार्गदर्शन में जिला रायसेन में चोरी लूट नकबजनी जैसी बड़ी बड़ी वारदातों का खुलासा काफी कम समय में रायसेन पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
थाना गौहरगंज अंतर्गत चौकी चिकलोद में 03 अक्टूबर 22 को फरियादी मलखान सिंह मरकाम निवासी ग्राम कासिया ने रिपोर्ट की थी कि ग्राम कासिया के हार(जंगल) के खेत में जंगलिया वाला नाले के कुंडा में रखी वरुणा कंपनी की 5 एचपी की जलपरी मोटर एवं बिजली केवल 100 फुट करीब ,कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है | फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में अपराध क्र. 122/2022 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्द कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के पालन करते हुये थाना प्रभारी गौहरगंज के निर्देश में चौकी चिकलोद स्टाफ द्वारा काफी प्रयासों के चलते मोटर चोरी करने वाले आरोपी की तलाश करते हुये आसपास व ग्राम में पूछताछ के दौरान शंका गहराने पर संदेही हरजीत पिता सीताराम कुमरे निवासी ग्राम कासिया से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी कन्हैयालाल पिता मौजीलाल वारीवा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के साथ मिलकर विद्युत केवल काटकर जलपरी मोटर चोरी करना स्वीकार किया । आज 04 अक्टूबर को आरोपी हरजीत पिता सीताराम कुमरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के खेत से बरूणा कंपनी की 5 हॉर्स पावर जलपरी मोटर व आरोपी कन्हैयालाल पिता मौजीलाल वारीवा उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम कासिया के घर से 100 फिट विद्युत केवल बरामद की गई है । आरोपियों को गिरफ्तारी उपरांत समस्त कार्यवाही के माननीय न्यायालय गौहरगंज पेश किया जावेगा ।
ग्राम कासिया में खेत से सिचाई करने की जलपरी मोटर व केबल चोरी की वारदात का खुलासा करने में अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौहरगंज उनि आर के चौधरी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी चिकलोद सउनि शिवकुमार शर्मा , प्र.आर. 582 काशीराम बावरिया, आऱ. 151 शिवराज सिंह लोधी, आर. 199 राजकुमार दुबे द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटर व विद्युत केबल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है ।