ग्रामीणों ने बचाई सभी की जान,सुरक्षित सभी को नदी से निकाला
ओबेदुल्लागंज रायसेन। भोपाल से सलकनपुर जा रही एक स्कोर्पियो गाड़ी ने पुलिया के पास आकर अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वह नीचे से वह रही नदी में जाकर गिर गई। इस दौरान स्कोर्पियो में 10 लोग सवार थे लेकिन गनीमत यह रही की वहां मौजूद ग्रामीण ने तत्काल ही मोके पर जाकर लोगों को सकुशल निकाल लिया, इस नदी में पानी भरा हुआ था लेकिन ग्रामीणों की तत्परता 10 लोगों की जिंदगी को बचाया जा सका है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना करीब 1 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने ही मौके पर थाना नूरगंज पुलिस पहुँच गई। वही ग्रामीण प्रवीण सोनी ने बताया है कि अंधे मोड़ की पुलिया हमेशा ही हादसों का कारण बन रही है। पूर्व में यहाँ पर ब्रेकर की मांग की गई थी लेकिन इस ओर भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण भी हादसे होते रहते है।