Let’s travel together.

केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी को भोपाल संभाग का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाएं-आर एस वत्स

0 100

केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की प्रबंध समिति की बैठक

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी की आधारिक संरचना उच्च कोर्ट की है विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कड़ी मेहनत कर विगत अनेक वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कीर्तिमान स्थापित किया है परंतु हमारा लक्ष्य इसे भोपाल संभाग का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने का होना चाहिए।
केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी के प्रांगण में आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति की वर्ष 2022- 23 की प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय भाषण में आइटीबीपी एसटीएस के डीआईजी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आर एस वत्स ने यह बात कही। श्री वत्स ने कहा कि हमें अपने सामाजिक और नैतिक दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत करने की योजना पर विचार किया जाना चाहिए ।
बैठक का शुभारंभ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुआ । विद्यालय के प्राचार्य एसके शर्मा ने अपने स्वागत भाषण के पश्चात बैठक की चर्चा बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष में विद्यालय प्रबंध समिति की तीन बैठकें होती हैं । विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने बताया की इस वर्ष कक्षा एक में प्रवेश हेतु 525 अभिभावकों ने ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए थे जिनमें से 84 छात्र- छात्राओं के प्रवेश किए गए । पांच विद्यार्थियों के प्रवेश पीएम केयर के अंतर्गत किए गए । विद्यालय का वर्ष 2021 का कक्षा बारहवीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट तथा भोपाल संभाग के 50 विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी पांचवें स्थान पर रहा।आगामी अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाने वाली केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा हेतु विद्यालय के 13 छात्र -छात्राओं का चयन किया गया है ।
बैठक में वार्षिक बजट पर चर्चा की गई इनमें विद्यालय का रखरखाव, सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर आदि व्ययों की स्वीकृति दी गई। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष श्री मनोज सचान ,तथा सदस्यों में श्री शिवकुमार शर्मा, श्रीमती हेमलता चौधरी ,डॉ आशीष व्यास , प्रोफेसर प्रियंका पुरोहित, डॉ आर आर धाकड़ ,श्री आर्य एवं आमंत्रित सदस्य एमएम मिश्र उपस्थित थे। सभा का संचालन अभिषेक आर्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन एमएम मिश्र ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811