सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
कृषक सेवा सहकारी समिति सलामतपुर द्वारा माँ अन्नपूर्णा वेयरहाउस कटारिया पर मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ पूजन करके किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक साँची के प्रबंधक इमरान जाफ़री, सलामतपुर सोसायटी प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, साँची सोसायटी प्रबंधक नरेश राजपूत, ऑपरेटर दीपक पलया, शिवकांत, सुनील, हम्माल मुकदम दीपक ठाकुर, वेयरहाउस मैनेजर आनंद पोर्ते, एमपीडब्लूएलसी से राममोहन बघेल उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए 741 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। अभी 32 जिलों में मूंग फसल के लिए 2 लाख 34 हजार 749 कृषकों द्वारा 6 लाख एक हजार हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है। इसी तरह 10 जिलों में उड़द फसल का 7 हजार 329 कृषकों द्वारा 10 हजार हेक्टेयर रकबे का उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है। भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम की गाईडलाइन के अनुसार प्रतिदिन प्रति कृषक 25 क्विंटल मात्रा का उपार्जन किया जाना प्रस्तावित है।बताया गया कि विपणन वर्ष 2022-23 के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल और उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 300 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।