–लगातार 25 साल से जा रहा है जत्था,हिन्दू उत्सव समिति ने स्वागत कर किया रवाना
राजीव जैन औबेदुल्लागंज रायसेन
ओबैदुल्लागंज से मां वैष्णो देवी जम्मू के दर्शन करने के लिए 51 सदस्य दल शनिवार को नगर के मुख्य चौराहे से रवाना हुआ ।
इस दल के रवाना होने पर नगर के हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेश खटीक ,मिंटू अरोरा,सोनू अग्रवाल राजीव जैन,बबलू अग्रवाल, नर्मदा जोशी ,कपिल राय ,नितिन नामदेव आदि ने इस 51 सदस्य दल का श्रीफल माला पहनाकर स्वागत किया एवं इस दल को रवाना किया ।।
इस दल के 54 वर्षीय संयोजक विनोद यादव ने बताया कि हम लगाता विगत 25 वर्षों से माता रानी वैष्णो धाम के दर्शन करने जा रहे हैं और इस नवरात्रि के प्रथम दिवस ही माता रानी के दर्शन करते चले आ रहे हैं पूर्व में जो हमने यह यात्रा प्रारंभ की थी उस समय मात्र 11 लोग हमारे साथ थे लेकिन बढ़ते बढ़ते यह संख्या 51 तक पहुंच गई है ।
हम माता देवी वैष्णो देवी के दर्शन के बाद ज्वाला देवी कांगड़ा देवी त्रिपुरा चामुंडा देवी ,चंडी देवी, ज्वाला देवी सहित स्वर्ण मंदिर अमृतसर और हरिद्वार जाकर गंगा मैया की आरती करते दर्शन करने के बाद यात्रा पूर्ण करते हैं ।
यह यात्रा हमारी लगातार 9 दिन तक चलती रहती है इस बार इस यात्रा में 2 वर्ष नन्ही बालिका सहित 15 महिलाएं एवं 34 पुरुष सम्मिलित हैं ।
इस यात्रा में मुख्य रूप से विनोद यादव राजेंद्र शर्मा कल्याण चौहान कविता चौहान सीमा यादव मोहन गोर दुर्गा गोर, दुर्गेश यादव, बलराम मीणा, राधेश्याम ,राजेश चोकसे ,राम कैलाश यादव ,रमेश यादव ,ज्ञानी भाई ,यशोदा बाई अनिल यादव ,मनीष साहू ,लखन मीणा, धर्मेंद्र सेन आदि मुख्य रूप से लगातार माता रानी के दर्शन करने जा रहे हैं ।
सभी की यात्रा सफल हो साथ ही नगर की सुख समृद्धि शांति हेतु हिंदू उत्सव समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद राजेश खटीक एवं उनकी टीम के द्वारा माता रानी के चरणों में अर्पित करने के लिए श्रीफल एवं भेट सामग्री भिजवाई।