ऋण वसूली में जिले में द्वितीय स्थान किया प्राप्त, कलेक्टर ने ट्राफी व सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
कृषक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सलामतपुर को ऋण वसुली करने में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी को ट्राफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।उनके शुभचिंतकों व उनके अधीन सहयोगियों ने उन्हें बधाई देते हुए कलेक्टर का आभार प्रकट किया है।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनयू सिद्दीकी, उपायुक्त सहकारिता पुष्पेन्द्र कुशवाह सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। तथा उन्हें बधाई देने वालों में सांची कृषि सहकारी समिति प्रबंधक नरेश राजपूत, दीवानगंज समिति प्रबंधक देवेंद्र मीणा, पगनेश्वर प्रबंधक नवल मेहरा सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे। गौरतलब है कि सलामतपुर नगर में स्थित कृषक सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने उत्कृष्ट कार्य व ऋण वसूली में रायसेन जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। किसानों से ऋण वसूली व उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सलामतपुर की सहकारी संस्था हमेशा जिले में नम्बर वन रहती है। सहकरी संस्था सलामतपुर का किसानों पर करोड़ों रुपए ऋण बकाया था। संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी के प्रयासों के चलते ये बकाया वसूली पूरी तरह से प्राप्त कर ली गई। संस्था ऋण वसूली के मामले में रायसेन जिले में नम्बर वन मानी जाती है। जिसके लिए कई बार संस्था को पुरस्कार भी मिल चुके हैं।