– लोगों ने उपहार स्वरूप काग उद्यान को प्रदान की खाद्यान्न सामग्री
– मध्य प्रदेश अग्रवाल महा सभा ने उपहार में दी बिस्किट की बोरियां एवं चावल
मृत्यु का स्मरण ही भजन है और शिव के मुक्तिधाम में काग उद्यान का निर्माण और पशु पक्षियों की सेवा किसी आराधना से कम नहीं है- पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री
1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन मैंने शिक्षा के क्षेत्र में जो यहां मांगा था राष्ट्रपति सम्मान के रूप में मुझे प्राप्त हो गया- नीरज सक्सेना
विदिशा। शहर के पर्यावरण प्रेमी मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के जन्मदिन कि आज अनूठी परंपरा देखने को मिली जहां उनकी मौजूदगी में शहर के पर्यावरण प्रेमी समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उस बोधि वृक्ष का पूजन करके एवं उसकी 1 वर्ष की वर्षगांठ मनाते हुए बोधि वृक्ष की वर्षगांठ मनाई गई। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हम अपना जन्मदिन बहुत जोर शोर के साथ मनाते हैं लोगों की शुभकामनाएं भी ग्रहण करते हैं और अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण करते हैं लेकिन इस वर्ष से हमने एक अनूठी परंपरा की शुरुआत की है उसी वृक्ष की वर्षगांठ मनाने कि जिसे पिछले साल रोपित किया था और जिसकी शुद्ध वायु से हम अपने आने वाले साल दर साल ऐसे ही जीवित रहते हुए आगे बढ़ते चले जाते हैं।

संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक हमें पौधे एवं वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं इसके लिए उनके दीर्घ काल तक स्थापित रहने के लिए हमने यह परंपरा शुरू की है कि अब हम पौधारोपण करने के साथ ही उन वृक्षों की भी वर्षगांठ बनाएंगे जिसे हमने पिछले सालों मैं जमीन पर उतारा है और आज उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में इस कार्य को संपादित किया है। इस खास मौके पर राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री के आथित्य में यह कार्य संपन्न किया गया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मृत्यु का स्मरण ही भजन है और शिव के मुक्तिधाम में वृक्षों की विशाल श्रंखला इस बात का घोतक है कि पर्यावरण के लिए पूरे वर्ष भर 365 दिन यह अनूठा और अनुपम कार्य संपन्न किया जाता है। पंडित अभिषेक शास्त्री के मुताबिक मैंने अपने जीवन में काग उद्यान कहीं नहीं देखा था लेकिन विदिशा के मुक्तिधाम कौवों के सहित अनेक पशु पक्षियों की अनवरत सेवा का यह कार्य किसी प्रभु आराधना से कम नहीं है। इसके लिए संस्था सचिव और मेरे बहुत से ही मनोज पांडे की जितनी तारीफ की जाए वह कम है क्योंकि 365 दिन तो किसी के भी द्वारा ऐसा कार्य संपन्न होना कठिन कार्य है। बिना रुके बिना ठहरे हर मौसम में यहां की सेवा का उदाहरण वाकई उदाहरण बनकर रह गया है। रायसेन जिले के शिक्षक और प्रदेश में अभी हाल ही में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नीरज सक्सेना ने कहा कि मैं पिछले वर्ष भी बोधि वृक्ष के रोपण समारोह में शामिल हुआ था और उसी दौरान मैंने मुक्तिधाम के इस पवित्र स्थल से भगवान से यही प्रार्थना की थी कि मैं जिस शिक्षा जगत में अपने सेवा कार्य को अंजाम दे रहा हूं और मेरे प्रभु उसको देख रहे हैं जिस की फलीभूत मेरे सामने हैं जो मैंने यहां मांगा था वह बहुत बड़े सम्मान के रूप में आज मेरे साथ है। अभी से मैंने संकल्प ले लिया है कि मैं 20 सितंबर को हर वर्ष विदिशा के मुक्तिधाम में मौजूद रहूंगा और अपने प्रिय साथी एवं मित्र मनोज पांडे के जन्मदिन पर ऐसा ही मौजूद रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि तलरेजा ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए तन्मयता जरूरी है और मनोज भैया से ज्यादा पर्यावरण के लिए तन्मयता शायद ही कम देखने को मिलती है और इसका परिणाम है की उनके कार्य के प्रति निरंतरता का प्रतिफल आज पूरा मुक्तिधाम परिसर हरा भरा हो चुका है। कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच के महिपाल सिंह राजपूत व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू बृजेंद्र पांडे दीपक तिवारी छत्रपाल शर्मा पंडित विजय चतुर्वेदी गोविंद देवलिया आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा कागों के लिए बिस्किट की बोरियां एवं चावल प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नीरज सक्सेना बृजेंद्र पांडे मनोज पांडे डॉ निर्मल चौरसिया डॉ रवि साहू डॉ हेमंत विश्वास डॉक्टर मनोज सोनी सुचिता सोनी ज्योति सारस्वत पार्षद आयुषी अग्रवाल मंजरी जैन वैष्णवी राजपूत पंडित विजय चतुर्वेदी गोविंद देवलिया यशवंत प्रताप सिंह राठौर राजीव जैन गट्टू दीपक तिवारी छत्रपाल शर्मा शाश्वत शर्मा वेद प्रकाश शर्मा आदेश जैन अजय साहू संजय अहिरवार सचिन तिवारी विमलेश सक्सेना रोहित गर्ग रवि तलरेजा जी एस चौहान महिपाल सिंह राजपूत संजय अग्रवाल राहुल अग्रवाल निखिल नेमा अमोल अग्रवाल राजेंद्र खेड़ा महेश गर्ग रोहित गर्ग अंकित अग्रवाल संजय अग्रवाल मुकेश मालवीय राजेश सोनी खुवाल राकेश श्रीवास्तव सोहेल अहमद बबलू सुधीर जैन संतोष गुप्ता मुकेश कुशवाह हरिनारायण शर्मा ललित किशोर सक्सेना रोहित राठौर सत्यम ताम्रकार भूरा कुशवाह मोहन साहू परवेज खान आसिफ पटेल विशाल चंदौरिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री द्वारा काग रसोई के काग आहार का वितरण किया गया।
न्यूज स्रोत- मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा