हेमेन्द्रनाथ तिवारी
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले के 06 आदतन अपराधियो को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी ने 06व्यक्तियों के विरूद्ध उनकी निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के कारण व विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण एक वर्ष के जिला बदर की कार्यवाही की है।