उज्जैन से हेमेंन्द्रनाथ तिवारी
थाना नागझिरी क्षेत्र अंतर्गत देवास रोड स्थित उद्योगपुरी में एक पोहा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की वजह से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बुरी तरह झुलस गए।2 मजदूर की जली हुई लाशें अंदर से मौके पर पॅहुची पुलिस व एम्बुलेंस कर्मियों ने निकाली। एक घायल महिला को जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया।
मृतकों के नाम जो सामने आया है उसमें से एक दुर्गा पति राधेश्याम जाती चमार उम्र 45 वर्ष ग्राम बोरखेड़ी आगर निवासी व दूसरी का नाम ज्योतिबाई है जो कि निवासी नागझिरी के पास राम मंदिर समीप की है। वाहिम सीमा नामक महिला को अस्पताल भर्ती करवाया है।