उदयपुरा में गणेश विसर्जन ड्यूटी करके घर लौट रहे एएसआई का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चला, पुलिस तलाश में जुटी
सत्येंद्र जोशी
रायसेन। गत 11 सितंबर को उदयपुरा में श्री गणेश विसर्जन ड्यूटी में आए ऋषि कुमार पटेल एएसआई ड्यूटी के बाद अपने घर लौट गए। पर 2 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचे हैं। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके पुत्र ने आज थाना उदयपुरा में दर्ज कराई है।
एएसआई श्री पटेल के पुत्र राजेश धाकड़ ने बताया कि पिछले दिनों उदयपुरा मैं गणेश विसर्जन ड्यूटी के तहत पचमढ़ी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया था। मेरे पिता पचमढ़ी में पदस्थ हैं। 2 दिन पहले ड्यूटी खत्म होने के बाद वाहन में सभी लोगों को बैठाया गया। पर जब लोगों ने वाहन में इन्हें नहीं देखा तो सभी ने तलाश की। पर उनका कोई पता नहीं चला है। घटना के 2 दिन बीत चुके हैं। हमने आसपास पहचान वालों में, मित्रों में, रिश्तेदारों में, सभी जगह तलाशी पूरी कर ली है। आज रिपोर्ट थाना उदयपुरा में दर्ज कराई है। उदयपुरा पुलिस का कहना है कि सरगर्मी से तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि परिवार जनों ने सोशल मीडिया ग्रुप फेसबुक आदि सभी जगह पर फोटो वायरल की है और तलाशी कर रहे हैं।
एएसआई का जल्दी ही पता चल जाएगा : पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने इस प्रतिनिधि को बताया कि एएसआई ऋषि कुमार पटेल को उदयपुरा में ड्यूटी के लिए बुलाया था। पर वह गैरहाजिर थे। गैरहाजिर होने के बाद वह घर नहीं पहुंचे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उनका पता चल जाएगा।