सुरेन्द्र जैन धरसीवा
सीएसआर से गांवों के विकास में अग्रणी गॉदावरी इस्पात एंड पावर ने सिलतरा स्कूल के बच्चों को झूलने झूला उपलब्ध कराए है ।
शासकीय प्राथमिक शाला सिलतरा की प्रधानपाठक ने बताया कि सिलतरा स्थित गोदावरी स्पात द्वारा शाला के बच्चो हेतु अत्यंत ही सुंदर रंगीन व आकृषक तीन नग लोहे के झूले व आडियो सिस्टम व रंगीन आकृषक अंग्रेजी बुक कक्षा तीन से पांच के बच्चो के सुगम शिक्षण हेतु प्रदान किया गया है साथ ही यह जानकारी दी गई है कि गोदावरी स्पात के द्वारा शाला मे अध्ययनरत बच्चो हेतु तीन कमरो सहित एक बड़े बरामदे वाले नये भवन निर्माण कराया जा रहा है जो कि अपनी पूर्णता की ओर है अतः प्र पाठक द्वारा कम्पनी के द्वारा प्रदान किए जा रहे सहयोग हेतु सर्वाधिक अहम भूमिका समस्त शा प्र समिति सिलतरा ग्राम के सरपंच राम कुमार वर्मा व उप सरपंच सती साहू संजू साहू दीपक वर्मा धरसींवा ग्रामीण -47 की माननीय विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा की अहम भूमिका बताते हुए सभी को शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयामो की प्राप्ति के लिए बधाई देते हुए गोदावरी स्पात को सहयोग हेतु धन्यबाद देते हुए अपने समस्त शाला परिवार की से आभार व्यक्त किया है।
Prev Post
Next Post