Let’s travel together.

समोसे के साथ नहीं मिलती कटोरी और चम्मच,युवक ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

0 232

मप्र के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां समोसे के साथ कटोरी और और चम्मच नहीं मिलने को लेकर एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। इस शिकायत की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। यह पूरा मामला 30 अगस्त का है। युवक ने ऑनलाइन ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। वंश बहादुर नाम के आवेदन ने सीएम हेल्पलाइन में कोमल लखेरा के माध्यम से एक शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड क्रमांक दो पर राकेश समोसा नाम की दुकान है।

आवेदनकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वहां पर ग्राहकों को कटोरी और चम्मच नहीं दी जाती है। वंश बहादुर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करते हुए इस बात का उल्लेख किया कि जो व्यक्ति राकेश समोसा वाले की दुकान पर समोसा पैक करता है, वह उसमें चम्मच और कटोरी नहीं रखता है, इससे ग्राहकों को असुविधा होती है।

आवेदक वंश बहादुर छतरपुर के उचहा कलां का रहने वाला है। वह 30 अगस्त को बस स्टैंड समोसा लेने गया था। छतरपुर के बस स्टैंड क्रमांक दो पर स्थित राकेश समोसा वाले की दुकान में गया था, जहां उसके साथ दुकान में समोसा पैक करने वाले व्यक्ति चम्मच कटोरी नहीं दी थी।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत स्वीकार

युवक की शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार कर लिया गया है। कटोरी, चम्मच और चटनी संबंधित शिकायत को सीएम हेल्पलाइन ने खाद एवं औषधि विभाग को भेज दिया है। लगभग 4 दिनों तक मामले में जांच जारी रही। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी खूब माथापच्ची की है।

तीन सितंबर को हुआ निराकरण

30 अगस्त को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हुई शिकायत तीन सितंबर को बंद की गई। शिकायत के स्टेटस में इस बात का जिक्र किया गया है कि आवेदक वंश बहादुर अब संतुष्ट है। अब वह आगे की कार्यवाही नही चाहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम चौपाल में कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने ग्रामीणों को आय में वृद्धि हेतु पशुपालन और उद्यानिकी खेती के लिए किया प्रेरित     |     रायसेन जिले में कुपोषणमुक्त अभियान तेज़ – सांचेत में कुपोषित बच्चों को वितरित हुई फूड बास्केट     |     रायसेन में नाबालिग बच्चा गिरोह सक्रिय,भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह कुशवाहा की दुकान से उड़ाए सत्रह हजार रुपए     |     मंडीदीप युवाओं की बेखौफ बदमाशी मारपीट का वीडियो वायरल     |     श्रीकृष्ण की हो गईं जामवंती,जामगढ़ में हुई शॉर्ट फिल्म की शूटिंग, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित     |     सांसद खेल महोत्सव :: विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर की भागीदारी दिखाए अपने जौहर     |     अमृत योजना से दीवानगंज रेलवे स्टेशन की बदल रही है सूरत     |     20 वर्षीय लोकेश शाक्या की दोनों किडनी फेल,दानदाताओं और शासन से मदद की अपील     |     किसान सम्मान निधि की लिंक भेजकर मोबाइल हैक, 18 हजार से ज्यादा की ठगी     |     संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र लोधी ने ली साँची विवि में समीक्षा बैठक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811