अदनान खान सलामतपुर रायसेन
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा जिले में स्थित अशोक सागर हलाली डेम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हलाली डेम के समीप स्थित गॉव का भी भ्रमण कर डूब क्षेत्र का जायजा लिया।साथ ही ग्रामीणों से विस्तारपूर्वक चर्चा भी की। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि हलाली बांध में गेट नहीं होने के कारण किसानों की भूमि डूब में आती है। इस समस्या के निराकरण के लिए हलाली डैम में 5 गेट लगाए जा रहे हैं। इसके लिए 24 करोड़ रू की राशि स्वीकृत की गई है ।विभाग से टेण्डर भी हो गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा काम प्रारंभ कर दिया गया है, जो कि शीघ्र पूर्ण हो जाएगा। अगली बारिश के पहले इस डूब की समस्या का समाधान हो जाएगा। जल संसाधन मंत्री सिलावट तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि जिन किसानों की भूमि पानी में डूबने से फसल बर्बाद हुई है,।उन्हें हरसंभव मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे। उन्होंने जमुनिया गांव में पुलिया निर्माण के निर्देश भी दिए।