बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, रैली निकालकर थाने में पहुंचकर दी गिरफ्तारी
– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे
– महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों से बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र में पहुंचकर गिरफ्तारी दी। करीब 70 कार्यकर्ताओं ने यहां गिरफ्तारी दी है। गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली और कोतवाली थाना पहुंचकर बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति के नाम सौंपा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं। लोगों के रोजगार छिन गए हैं इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध प्रदर्शन व्यक्त कर रहे हैं।