रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
शुक्रवार को एकीकृत माध्यमिक शाला परिसर में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक पौधरोपण हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत बीआरसी शैलेन्द्र यादव, जन शिक्षक संदीप राजपूत ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बीआरसी शैलेन्द्र यादव ने बताया कि 5 अगस्त को सम्पूर्ण सिलवानी जनपद में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार पूरे संकुल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त के बीच घरों पर, प्रतिष्ठानों पर, कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इन अभियानों से आमजन को जोड़ने तथा सफल क्रियान्वयन में धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा संस्थाओं का सहयोग भी जरूरी है।
अंकुर अभियान के तहत 05 अगस्त को वृहद स्तर पर होगा पौधरोपण उन्होंने सभी से कार्यों में सहभागिता निभाने का आग्रह किया है।