अनुराग शर्मा
सीहोर। बुधवार को पुरानी जेल परिसर में मानव कंकाल की खोपड़ी मिलने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि पुरानी जेल में जिला चिकित्सालय का डंप समान रखा रहता था जो काफी दिन से रखा हुआ था। जब पुरानी जेल को तोड़ा जा रहा था तो वहां का समान निकाला गया तभी यह मानव खोपड़ी पढ़ी हुई दिखाई दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत खोपड़ी अपने हैंडओवर लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
बताया जाता है कि पुरानी जेल परिसर में अस्पताल का कबाड़ा रखा था, इसे हटाने के दौरान मजदूरों को मानव खोपड़ी दिखाई दी। देखते ही देखते जेल के बाहर भीड़ जमा हो गई। तुरंत सीएसपी निरंजन राजपूत मौके पर पहुंचे और कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक करीब 11 साल से पुरानी जेल बंद है इसको अस्पताल का सामान रखने रखाने के लिए खोला जाता था ओर फिर बंद कर दिया जाता था सीएसपी निरंजन राजपूत ने मौके पर पहुंच कर मानव खोपड़ी को तफ्तीश के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।