दमोह से धीरज जॉनसन
मानसून के आगमन और चहुओंर हरियाली के बाद अब सार्वजनिक स्थलों और निजी स्थानों पर पौधारोपण भी किए जाने लगे है जिससे आगामी समय में पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग हो सके।
शहर में भी कुछ वर्ष पहले सड़क के विभाजन (डिवाइडर) पर पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया था और ग्रीन दमोह की ऒर कदम बढ़ाए गए थे,जिसका प्रतिफल अब दिखाई देने लगा है
और इन पौधों में फूल खिल गए है जो खासकर रात्रि में मार्ग से आने जाने वालों की वाहनों के प्रकाश से सुरक्षा के साथ साथ सुंदरता और खुशबू भी दे रहे है और पर्यावरण संरक्षण के फायदे का संदेश दे रहे है।
शहर के तीन गुल्ली मार्ग से घंटाघर और स्टेशन से लेकर बैंक चौराहे तक दिखाई देती हरियाली सुंदरता को बढ़ा रही है खासकर फूल जो रात में खिलते है और दिन में बंद रहते है इनकी महक काफी दूर तक फैलती है और माहौल को खुशनुमा बनाती है यहां रात में लोग इनकी खुशबू लेते हुए भी देखे जाते है इसके साथ ही अन्य पुष्प और पत्तियां भी सुकून दे रही है।
न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन