Let’s travel together.

बच्चों को सुरक्षित स्कूल से घर, घर से स्कूल ले जाने के लिए RTO ने निर्देश किये जारी

0 337

सीहोर से अनुराग शर्मा

केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देश पर परिवहन कार्यालय द्वारा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए है कि स्कूल बसों में बच्चों के सुरक्षित परिवहन के लिए निर्धारित गाईड लाईन्स का पालन करना सुनिश्चित करें । जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी ने जानकारी दी कि जिले के सभी स्कूलों में संचालित बसों का रंग पीला होना चाहिए । केन्द्रीय मोटरयान नियम 1939 के प्रावधान अनुसार बसों के आगे और पीछे बड़े एवं स्वच्छ अक्षरों में स्कूल बस लिखा हो । किराए की स्कूल बसों पर आगे एवं पीछे विद्यालय सेवा में ( ऑन स्कूल ड्यूटी ) लिखा हो । विद्यालय द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली किसी बस में निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में बच्चे नहीं बैठाये जाए । प्रत्येक बस में अनिवार्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की जाये । बसों की खिड़कियों में आड़ी पट्टियां ( होरीजोन्टल ग्रिल ) अनिवार्य रूप से लगाई जाये । प्रत्येक बस में अग्नि शमन यन्त्र की व्यवस्था हो । बस में स्कूल का नाम और टेलीफोन नंबर बड़े अक्षरों में अवश्य लिखा जाये।बस के वाहन चालक को भारी वाहन चलाने का न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिये तथा पूर्व में ट्रेफिक नियमों का दोषी ठहराया गया नहीं होना चाहिये । केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम -17 के प्रावधानों अनुसार बस में वाहन चालक के अतिरिक्त एक अन्य व्यस्क व्यक्ति भी हो , यदि बस में छात्रायें भी हो तो बस में वाहन चालक के अतिरिक्त एक अन्य व्यस्क व्यक्ति भी हो , यदि बस में छात्रायें भी हो तो उस बस में महिला अध्यापक अथवा सहायिका की व्यवस्था सुनिश्चित हो । बच्चों के बस्ते रखने के लिये सीट के नीचे जगह होना चाहिये । बसों में नियमानुसार दो दरवाजे प्रवेश एवं निर्गम हो तथा आपातकालीन खिड़की लगी हों । बस में गति नियंत्रक 40 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड पर फिक्स किया हुआ लगा हो । स्कूल बसों के लिए परमिट एवं फिटनेस आवश्यक है । वाहनों का पीयूसी प्रमाण पत्र होने चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वर्षा थमने से किसानो ने ली राहत की सांस,फिर थ्रेशर् से गेहूं चना निकालने में जुटे     |     एमपीआरडीसी के सारे जतन भी नही रोक पा रहे बालमपुर घाटी की दुर्घटनाएं     |     भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में- जीतू पटवारी     |     मध्य प्रदेश में छह सीटों पर उत्साह के बीच तीन बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान     |     नीलगंगा चौराहे पर दो भाइयों ने मिलकर युवक की चाकू मारकर हत्या की     |     मप्र हाई कोर्ट ने तथ्य छिपाकर याचिका दायर करने पर लगाया 10 हजार जुर्माना, दी सख्त हिदायत     |     श्रम न्यायालय के आदेशानुसार शेष राशि का भुगतान ब्याज सहित करें, हाई कोर्ट ने दी 45 दिन की मोहलत     |     पांच महीने में 21 लाख रुपये बढ़ी शिवराज स‍िंंह चौहान की संपत्ति     |     इंदौर से चार रूट पर चलाई चार समर स्पेशल ट्रेन, फिर भी लंबी वेटिंग     |     पद्मश्री जोधइया बाई बैगा नहीं डाल सकीं वोट, उमरिया में उनके घर पर भी नहीं पहुंचा मतदान दल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811